Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

BALRAMPUR...आदि संस्थापक को दी गई श्रद्धांजलि


अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर जिला मुख्यालय के महारानी लाल कुँवरि स्नातकोत्तर महाविद्यालय में चल रहे संस्थापक सप्ताह समारोह का समापन गुरुवार को संस्थापक महाराजा सर पाटेश्वरी प्रसाद सिंह के प्रति श्रद्धासुमन अर्पित करके हुआ। कोविड-19 प्रोटोकॉल के मद्देनजर इस बार प्रतिभा सम्मान का कार्यक्रम आयोजित नहीं किया गया।

जानकारी के अनुसार गुरुवार को सादे समारोह के बीच कार्यक्रम का शुभारंभ संस्थापक महाराजा सर पाटेश्वरी प्रसाद सिंह की प्रतिमा पर मुख्य अतिथि प्रबंध समिति के सचिव लेफ्टिनेंट कर्नल (रिटायर्ड)आर के मोहन्ता, विशिष्ट अतिथि संयुक्त सचिव बी के सिंह व कार्यक्रम अध्यक्ष प्राचार्य डॉ आर के सिंह , मुख्य नियंता डॉ पी के सिंह सहित सभी विभागों के अध्यक्ष व कर्मचारियों ने माल्यार्पण करके किया। सचिव लेफ्टिनेंट कर्नल (रिटायर्ड) मोहन्ता ने उपस्थित शिक्षकों को सम्बोधित करते हुए कहा कि कोई भी शिक्षालय की नींव वहां के शिक्षक होते हैं। इसलिए आप सबका धर्म है कि महाविद्यालय के उत्तरोत्तर प्रगति में अपना योगदान दें। प्रबंध समिति शिक्षकों के कल्याणार्थ हर सम्भव प्रयासरत है। संयुक्त सचिव श्री सिंह ने कहा कि विद्यालय की शोभा वहां की सुंदरता नहीं बल्कि कर्मठ शिक्षकों व परिश्रमी विद्यार्थियों के सतत प्रयास से प्राप्त सुखद परिणाम होता है। इस दिशा में हम सभी को मिलकर प्रयास करना चाहिए। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए प्राचार्य डॉ आर के सिंह ने कहा कि महाविद्यालय के सभी शिक्षक, कर्मचारी व छात्र-छात्रायें महाविद्यालय की गरिमा को बनाये रखने के साथ-साथ अनुशासित वातावरण में शैक्षिक उन्नयन हेतु प्रयत्नशील हैं। महाविद्यालय को नैक मूल्यांकन में ए++ ग्रेड दिलाना संस्थापक महाराजा साहब के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी। कार्यक्रम का संचालन आई क्यू ए सी के संयोजक डॉ आर के पाण्डेय ने किया। विदित हो कि प्रतिवर्ष समापन समारोह के दौरान स्नातक व परास्नातक कक्षाओं के टॉपर्स को स्वर्ण पदक प्रदानकर सम्मानित किया जाता रहा है, लेकिन इस वर्ष कोविड प्रोटोकॉल के कारण यह कार्यक्रम स्थगित कर दिया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय के सभी शिक्षक व शिक्षणेत्तर कर्मचारी मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 

Below Post Ad

5/vgrid/खबरे