Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

Gonda news:श्री राम मंदिर निर्माण के लिए कारसेवकों ने भरी हुंकार



ज्ञान प्रकाश मिश्र/ रजनीश कुमार
करनैलगंज(गोंडा)। अयोध्या में भगवान राम के जन्मभूमि मंदिर निर्माण के लिए रामसेवकों ने हुंकार भरी है। श्रीराम समर्पण अभियान के तहत मंदिर निर्माण के लिए चंदा एकत्र किया गया। इसके लिये श्रीराम जन्म भूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट द्वारा श्रीराम मंदिर निधि समर्पण अभियान 14 जनवरी से 27 फरवरी तक चलाया चलाया जा रहा है।
इस अभियान को सफल बनाने के लिए विश्व हिंदू परिषद व संघ परिवार के सभी मुख्य संगठनों को जोड़ा गया है। तथा जिला, नगर, ब्‍लॉक से लेकर गांव पंचायतों तक राम मंदिर निर्माण निधि समर्पण समितियां गठित की गई हैं। जो पूरी पारदर्शिता के साथ मंदिर निर्माण के लिए सहयोग समर्पण की राशि इकट्ठा कर रहीं है। उसी क्रम में शुक्रवार को करनैलगंज के संतोषी माता मंदिर के परिसर में अभियान के प्रभारी श्रीराम सोनी के नेतृत्व में विभिन्न संगठनों ने संयुक्त रुप से श्रीराम मंदिर निधि समर्पण अभियान कार्यालय का उद्घाटन आराध्यदेव श्रीरामचंद्र के चित्र पर पुष्पार्चन व दीप प्रज्ज्वलित कर के किया।
उसी दौरान करनैलगंज के विभिन्न धार्मिक समितियों व संगठनों ने मंदिर निर्माण में समर्पण सहयोग राशियों का ऐलान किया। जिसमें 31 हजार रुपये श्रीरामलीला कमेटी गुडाही बाजार, 21 हजार रुपये आदिशक्ति माँ भवानी मंदिर घंटाघर, 21 हजार रुपये श्रीराम कथा महोत्सव समिति, 11 हजार रुपये हिन्दू युवा वाहिनी करनैलगंज, 51 सौ रुपये नगर पालिक के नामित सभासदों सहित उपस्थित सभी राम भक्तों ने सहयोग दिया। कार्यक्रम के दौरान सरदार जोगिंदर सिंह जानी ने कहा प्रभु श्रीराम के मंदिर निर्माण के लिए तन मन धन से सहयोग किया जाएगा। धन संग्रह के लिए न तो किसी से चंदा मांगा जाएगा न ही दान लिया जाएगा। बल्कि रामभक्तों से राम मंदिर निधि में स्वेच्छा से समर्पण का आग्रह किया जाएगा। इसके लिये राम भक्तों की टोलियां गाँव व मोहल्लों में जायेंगीं। तो वहीं कन्हैया लाल वर्मा व कृष्ण गोपाल वैश्य, श्रीनारायण भट्ट ने सभी राम भक्तों से ज्यादा से ज्यादा सहयोग राशि प्रदान करने का आवाहन किया। इस अवसर पर पं.तिलकराम तिवारी, अनिल गुप्ता, रूपनारायण सिंह, डॉ.पुनीत सिंह, बालमुकुंद त्रिवेदी, मुकेश वैश्य, क्षेमेश्वर पाठक, राजेन्द्र गुप्ता, नवल पारिक, महेश गुप्ता, संजय यज्ञसेनी, आशीष सोनी, अशोक पुरुवार, ओम प्रकाश तिवारी, अमर सिंह, प्रकाश सहित तमाम रामभक्त उपस्थित रहे।
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 

Below Post Ad

5/vgrid/खबरे