Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

Pratapgarh:गुरुगोबिंद सिंह के प्रकाश पर्व पर आयोजित हुआ विविध कार्यक्रम



गुरुद्वारे से निकाली गई भव्य शोभायात्रा 
एस के शुक्ला
प्रतापगढ़। श्री गुरुगोबिंद सिंह का 354 वे प्रकाश पर्व मनाया गया। सुबह श्री अखंड पाठ साहिब का समापन हुआ।
इस मौके पर बच्चों में सबद कीर्तन व गीत की प्रस्तुति की साथ ही  हजूरी रागी भाई विपिन प्रीत सिंह ने कीर्तन गायन किया।इस दौरान खंडूर साहिब पंजाब से पधारे भाई महिंदर सिंह ने अपने जत्थे के साथ सबद कीर्तन व गुर इतिहास सुना कर सभी को मंत्र मुग्ध किया। कार्यक्रम में हरि प्रताप सिंह को सिरोपा दे देकर समान्नित किया। इसके बाद अरदास एवं लंगर का आयोजन किया गया। इसी के साथ भव्य शोभायात्रा गुरुद्वारा नानकशाही बाबागंज से श्रीगुरु ग्रंथ साहिब की सरपरस्ती में व पंच प्यारो के नेतितृत्व में निकाली गई।
शोभायात्रा में हाथी घोड़े बैंडबाजे डीजे महिलाओं व पुरुषों के कीर्तनी जत्थे   शामिल होकर चार चांद लगाया। शोभायात्रा गुरुद्वारा से चलकर निर्मल तिराहा चौक घंटाघर, श्रीराम तिराहा राजापाल टंकी होते हुए बलीपुर गुरुद्वारा सिंह सभा पर जाकर समाप्त हुआ । शोभा यात्रा के रास्ते मे संगतों के लिए जलपान के स्टाल लगाए गए थे। नगर कीर्तन के मुख्य रूप से  करमजीत सिंह, जगमीत सिंह, सतनाम सिंह ,नरेंद्र सिंह, दमनदीप सिंह, पर्मप्रीतसतबीर सिंह,जसप्रीत सिंह, सरबजीत सिंह,बलप्रीत सिंह, मनदीप सिंह,हरप्रीत सिंह, गुरजीत सिंह, गुरप्रीत सिंह आदि रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 

Below Post Ad

5/vgrid/खबरे