Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

BALRAMPUR...श्रोताओं के आंखों से छलके आंसू


अखिलेश्वर तिवारी/वेद मिश्र
 जनपद बलरामपुर जिला मुख्यालय  के सिविल लाइंस मोहल्ले में चल रही श्रीराम कथा के आठवें दिन कथावाचक सर्वेश महाराज द्वारा श्रीराम वनगमन से लेकर शबरी आश्रम तक की कथा का मार्मिक वर्णन किया गया । श्रीराम वनगमन की कथा सुनाते हुए युवा संत सर्वेश महाराज भावुक हो उठे, श्रोताओं के भी आंखों से अश्रु की बूंदे छलक पड़ीं । 


कथावाचक सर्वेश महाराज ने श्रीराम वनगमन प्रसंग का वर्णन करते हुए कहा कि श्रीराम को राजा बनाने की घोषणा होने पर मंथरा को यह रास नहीं आया उसने कैकेयी को अयोध्या का राज सिंहासन भरत के लिए मांगने को कहा जिसपर कैकेयी ने महाराज दशरथ से अपने दो वरदान में भरत को अयोध्या का राज सिंहासन व श्रीराम को 14 वर्षों के लिए वनगमन मांगा जिस पर महाराज दशरथ ने अपने वचनों का पालन करते हुए रानी  कैकेयी द्वारा मांगे दोनों वर को दे दिया । श्रीराम माता कैकेयी के वर के अनुसार सीता व लक्ष्मण के साथ वन के लिए जब निकले तो पूरी अयोध्या रो पड़ी ।  इस दौरान कथा सुनने के लिए भाजपा जिलाध्यक्ष प्रदीप सिंह भी पहुँचे साथ में जिला उपाध्यक्ष भाजपा डॉ अजय सिंह 'पिंकू' व नगर के गणमान्य लोग उपस्थित रहे । एसएससी ग्रुप के एमडी धीरेन्द्र प्रताप सिंह 'धीरु' द्वारा भाजपा जिलाध्यक्ष प्रदीप सिंह व जिला उपाध्यक्ष डॉ अजय सिंह 'पिंकू' का स्वागत श्रीराम दरबार व अंगवस्त्र भेट करके किया गया ।  संत सर्वेश महाराज द्वारा अतिथियों को साधुवाद दिया गया । एकादशी व्रत के अवसर पर श्रोताओं के लिए फलाहार की व्यवस्था धीरेन्द्र प्रताप सिंह 'धीरु' के द्वारा की गई । इस दौरान मीडिया प्रभारी डी पी सिंह 'बैस', सह मीडिया प्रभारी संदीप उपाध्याय, आलोक रंजन, शिवम मिश्रा, संजय शुक्ला, अंकित त्रिपाठी, शैलेंद्र सिंह सहित भारी संख्या में श्रोतागण व कार्यकर्ताओं की उपस्थिति रही  ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 

Below Post Ad

5/vgrid/खबरे