Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

Pratapgarh:ईमानदारी तथा मेहनत से भविष्य निर्माण के लिए अध्ययनशील हों छात्र :श्रद्धा पाण्डेय


चरित्र निर्माण एवं तकनीकी शिक्षा को आत्मसात करने के प्रति युवाओं को होना चाहिए अध्ययनशील :- इं. पूर्णांशु ओझा

एनएसएस की इकाईयों के विशेष शिविर का हुआ शुभारंभ
एस के शुक्ला
 प्रतापगढ़। जिले के लालगंज तहसील क्षेत्र स्थित सरस्वती विद्या मंदिर विज्ञान एवं प्रौद्यौगिकी स्नातकोत्तर महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना की तीन इकाईयों के विशेष शिविर का शनिवार को शुभारंभ हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ शिविरार्थी छात्रा श्रेया तिवारी एवं श्रद्धा तिवारी तथा सुरूचि एवं सुनिधि के द्वारा स्वागत गान व सरस्वती वंदना से हुआ। बतौर मुख्य अतिथि तहसीलदार श्रद्धा पाण्डेय ने दीप प्रज्ज्वलन कर शिविर के उदघाटन सत्र की शुरूआत की। उन्होनें शिविरार्थी छात्र छात्राओं से विशेष अध्ययन का वातावरण सृजित करते हुए कठोर एवं ईमानदार प्रयास का आहवान किया। विशिष्ट अतिथि आचार्य रामअवधेश मिश्र एवं रामलोचन त्रिपाठी ने भी एनएसएस को राष्ट्रीय एकता के लिए भावनात्मक मजबूती का मजबूत माध्यम ठहराया। अध्यक्षता करते हुए इं. पूर्णांशु ओझा ने कहा कि युवाओं को चरित्र निर्माण एवं तकनीकी शिक्षा को आत्मसात करने के प्रति अध्ययनशील होना चाहिये। प्रारम्भ मे डा. धर्मेन्द्र बहादुर सिंह ने स्वागत भाषण किया। कार्यक्रम का संचालन कार्यक्रमाधिकारी डा. अंबिकेश त्रिपाठी ने किया। आभार प्रदर्शन प्राचार्य डा. अमित कुमार सिंह ने करते हुए शैक्षिक उपलब्धियों पर प्रकाश डाला। डा. बीना सिंह ने कार्यक्रम का संयोजन किया। इस मौके पर शेैलेन्द्र त्रिपाठी, डा. सुरभि सिंह, डा. एके तिवारी, डा. आशुतोष शुक्ल, डा. राजेश सिंह, डा. दिवाकर नाथ शुक्ल, दुर्गेश विश्वकर्मा, संगीता पाल, निवेदिता तिवारी, मनीष शुक्ल, रूबिता सिंह, रविकांत कौशल, जनमेजय सिंह, काजल सिंह, सपना, सिमरन, मेराज राईन आदि ने एनएसएस के ध्येय पर प्रकाश डाला।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 

Below Post Ad

5/vgrid/खबरे