Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

GONDA : विद्युत बिल में सरचार्ज माफी योजना का लाभ उठायें उपभोक्ता:



ओ पी भारती
वजीरगंज : घरेलू व ट्यूबवेल विद्युत उपभोक्ता विद्युत बिल में सरचार्ज की माफी की योजना का लाभ उठायें। जिसके लिए जगह-जगह अधिकारियों द्वारा शिविर लगा कर पंजीकरण किया जा रहा है।
उप खण्ड अधिकारी नवाबगंज विद्युत उप केंद्र सुनील कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि घरेलू व नलकूप उपभोक्ता 15 मार्च तक अपना पंजीकरण विद्युत उपकेंद्र,शिविरों या जन सेवा केंद्रों पर करा सकते हैं।जिसके लिए उन्हें सरचार्ज छोड़ कर कुल देय धनराशि की 30 % रकम जमा करनी होगी। शेष धन राशि 31 मार्च तक जमा की जा सकती है। उन्होंने बताया कि अवर अभियंता नवाबगंज अजय कुमार गुप्त द्वारा वजीरगंज में , जब कि स्वयं उनके द्वारा नवाबगंज कस्बे में मंगलवार को शिविर लगा कर बिल दिए गये । बिल सम्बन्धी समस्याओं के समाधान के साथ बिल जमा कराए गये व पंजीकरण किया गया।10 मार्च से 15 मार्च तक लगातार वजीरगंज व नवाबगंज क्षेत्र में शिविर लगाए जायेंगे। उपभोक्ता इन शिविरों में पहुंच कर सरचार्ज छूट का लाभ उठाते हुए अपना पंजीकरण करा सकते हैं।
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 

Below Post Ad

5/vgrid/खबरे