Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

करनैलगंज:इंदिरा गाँधी कंप्यूटर साक्षरता मिशन का तीन दिवसीय प्रशिक्षण सम्पन्न

रजनीश / ज्ञान प्रकाश  

करनैलगंज(गोंडा)। प्रदेश सरकार द्वारा चलाये जा रहे कौशल विकास योजना के अंतर्गत इंदिरा गाँधी कंप्यूटर साक्षरता मिशन एकेडमी ऑफ कम्प्यूटर लर्निंग में संचालित कौशल विकास केंद्र पर गुरुवार को डीपीएमयू पंकज सिंह के दिशा निर्देशन में तीन दिवसीय प्रशिक्षण के समापन पर प्रथम बैच के 25 छात्र छात्राओं का मूल्यांकन हुआ। इस दौरान उन्होंने उपस्थित छात्र छात्राओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि राज्य सरकार द्वारा संचालित कौशल विकास योजना का उद्देश्य राज्य के सभी शिक्षित बेरोजगार युवक युवतियों को प्रशिक्षण देकर हुनरमंद बनाकर रोजगार से जोड़ना है। आईजीसीएसएम केंद्र निदेशक एमके मलिक ने बताया कि चुने हुए पाठ्यक्रमों के साथ-साथ अंग्रेजी व कंप्यूटर कि जानकारी प्रशिक्षुओं को अनिवार्य रूप से दी जाती है। तथा राज्य सरकार द्वारा पंजीकृत छात्र-छात्राओं को ड्रेस सहित पाठ्यपुस्तक नि:शुल्क प्रदान किया जाता है। जिला समन्वयक अरविंद पाण्डेय ने बताया केंद्र के सभी प्रशिक्षणर्थियों को इंदिरा गाँधी कंप्यूटर साक्षरता मिशन संस्था के द्वारा सोलर पैनल इन्स्टालेशन एंव टेक्नीशियन ट्रेड में प्रशिक्षण प्रदान किया गया है। इस मौके पर केंद्र निदेशक अजीत प्रताप, वरिष्ठ प्रशिक्षक रमेश पाण्डेय, बलदेव पाण्डेय, विष्णु शुक्ल, गुफरान अंसारी, शहजादी, हिना, राहिला, सृष्टि, प्रिंशी सहित एकेडमी परिवार व छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

1 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad



 

Below Post Ad

5/vgrid/खबरे