Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

गोण्डा :अंतर्जनपदीय चोरों के गैंग से पुलिस की मुठभेड़, 8 ग्रिफ्तार

 

रजनीश / ज्ञान प्रकाश 

करनैलगंज(गोंडा)। कोतवाली करनैलगंज पुलिस ने दूसरे जिलों से आकर क्षेत्र में घटना को अंजाम देने वाले 8 लोगों को मुठभेड़ के दौरान पकड़ा है। जो अंतर्जनपदीय चोरों का बड़ा गैंग है और बलरामपुर जिले के ललिया थाना क्षेत्र का गैंग है। पुलिस क्षेत्राधिकारी मुन्ना उपाध्याय ने बुधवार को बताया कि मंगलवार की रात्रि करीब ढाई बजे कोतवाली कर्नलगंज क्षेत्र के ग्राम मोहम्मदपुर गढ़वार निवासी चंद्र मोहन सिंह द्वारा थाने में सूचना दी कि उनके घर में चोरी हुई है। आनन-फानन में पुलिस ने ग्राम मोहम्मदपुर गड़वार की तरफ रुख किया तो रास्ते में चोरों के गैंग से पुलिस की मुठभेड़ हो गई। दौरान मुठभेड़ बलरामपुर जिले के थाना ललिया क्षेत्र का एक गैंग पकड़ा गया। जिसमें 8 लोग शामिल हैं। मुठभेड़ के बाद चंद्र मोहन सिंह के घर से चुराए गए जेवरात, आधार कार्ड, बदमाशों के पास से तीन तमंचा, कारतूस एवं चोरी करने में प्रयुक्त उपकरण छेनी, हथौड़ी, कटर, रेती आदि बरामद हुआ। पकड़े गए 8 अभियुक्तों से पूछताछ हुई तो पता चला कि छिटई सोनकर, भंडारी सोनकर व मनगाठू खटीक ने बताया कि पहले भी चोरी के कई मामलों में जेल जा चुके हैं और ललिया थाने में चोरी के तमाम मुकदमे दर्ज हैं। सीओ ने बताया कि पकड़े गए आठ अभियुक्त में मनगाठू खटीक निवासी ग्राम धनहवा, छिटई सोनकर निवासी धनहवा, भंडारी सोनकर निवासी ग्राम धनहवा, ननके निवासी ग्राम बनकटवा, केसरी लाल निवासी ग्राम बनकटवा, राधेश्याम सोनकर निवासी नंद नगर मडईडीह, विजय प्रकाश यादव ग्राम मधवापुर चौका कला, केशवराम कोरी निवासी ग्राम मधवापुर चौका कला थाना ललिया बलरामपुर के हैं। आठों अभियुक्तों को मौके से पकड़ा गया। उनके पास से 3 देसी तमंचा, 12 बोर दो जिंदा कारतूस, एक आदत खोखा, एक प्लास, हथौड़ी, छेनी, लोहे की सरिया, टॉर्च, कटर, रेती एवं चोरी के जेवरात के साथ आधार कार्ड आदि बरामद किए गए हैं। सीओ ने बताया कि सभी अभियुक्तों का अपराधिक इतिहास भी खंगाला गया और सभी अभियुक्तों पर अलग-अलग थानों में तमाम मुकदमे दर्ज हैं। उन्होंने बताया कि सूचना के आधार पर मौके से मुठभेड़ के दौरान सभी को पकड़ा गया है। गिरफ्तार कर्ता टीम में कोतवाल संतोष कुमार सिंह, उपनिरीक्षक शिवशरण, उपनिरीक्षक बृजेश कुमार गुप्ता, उपनिरीक्षक आदित्य गौरव श्रीवास्तव, हेड कांस्टेबल अबरार खान, हेड कांस्टेबल गिरजा शंकर, हेड कांस्टेबल राजू सिंह, हेड कांस्टेबल अरुण कुमार राय, एवं कांस्टेबल संदीप कुमार यादव, राहुल पासवान एवं दिलीप कुमार यादव शामिल रहे। पकड़े गए सभी अभियुक्तों को जेल रवाना किया गया।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 

Below Post Ad

5/vgrid/खबरे