Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

Amethi:प्रत्येक ग्राम पंचायत में बनाए जाएं क्वॉरेंटाइन सेंटर:डीएम।



प्राइवेट हॉस्पिटल में आने वाले मरीजों की शत-प्रतिशत हो सैम्पलिंग:डीएम |
कंटेनमेंट जोन सहित ग्रामी कार्य नियमित रूप से कराए जाएं।
अलीम खान
अमेठ: जिलाधिकारी अरुण कुमार ने आज सीएमओ कार्यालय में संचालित एकीकृत कोविड कमांड एंड कंट्रोल सेन्टर में प्रभारी इंटीग्रेटेड कंट्रोल रूम, प्रभारी सर्विलांस, प्रभारी सैम्पलिंग, प्रभारी स्टोर, प्रभारी टीकाकरण, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, अपर जिलाधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी सहित अन्य अधिकारियों के साथ कोविड-19 व उसके टीकाकरण के संबंध में चल रही समस्त कार्यवाही की विस्तृत समीक्षा कर प्रभावी कार्यवाही करने हेतु संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। इस दौरान समस्त उपजिलाधिकारी भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े रहे। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने जनपद के प्रत्येक ग्राम पंचायत में क्वॉरेंटाइन सेंटर बनाए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि क्वॉरेंटाइन सेंटर में बाहर से आने वाले लोगों को क्वारंटाइन किया जाए। उन्होंने कहा कि प्राइवेट हॉस्पिटल में आने वाले सभी मरीजों की अनिवार्य रूप से सैंपलिंग कराई जाए। उन्होंने कहा कि जनपद में लगातार कोरोना के केस बढ़ रहे हैं जिसको लेकर सर्विलांस टीम की सक्रियता बढ़ाते हुए अधिक से अधिक व्यक्तियों की सैंपलिंग कराई जाए साथ ही बाहर से आने वाले व्यक्तियों पर भी कड़ी निगरानी रखी जाए। बस स्टेशन, रेलवे स्टेशन पर स्वास्थ्य विभाग की टीम लगाकर बाहर से आने वाले लोगों की अनिवार्य रूप से सैम्पलिंग कराई जाए। निगरानी समितियों को फिर से एक्टिवेट किया जाए जिससे लक्षण युक्त व्यक्तियों की पहचान की जा सके। उन्होंने कहा कि सभी सीएचसी/पीएससी, जिला अस्पताल सहित सभी कार्यालयों में कोविड हेल्प डेस्क की स्थापना की जाए। पॉजिटिव केस पाए जाने पर कंटेनमेंट जोन बनाया जाए। उन्होंने कंटेनमेंट जोन बनाने को लेकर कहा कि एक केस पाए जाने पर 25 मीटर रेडियस के क्षेत्र को और एक से अधिक केस पाए जाने पर 50 मीटर के रेडियस क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन बनाया जाए साथ ही नियमित रूप से कंटेनमेंट जोन में सैनिटाइजेशन का कार्य कराया जाए। निगरानी समितियों द्वारा घर-घर जाकर जनसामान्य को कोविड-19 से बचाव तथा लक्षणों के विषय में जागरूक करें साथ ही खांसी, जुखाम, बुखार, सांस लेने में परेशानी आदि लक्षण वाले रोगियों को चिन्हित करें तथा ऐसे रोगियों का नाम, पूर्ण पता, मोबाइल नंबर तथा लक्षणों का विवरण सहित जानकारी उपलब्ध कराएं। बैठक में जिलाधिकारी ने प्रतिदिन जांच हेतु भेजे जाने वाले सैंपल के संबंध में जानकारी ली तथा सर्विलांस टीम की सक्रियता बढ़ाते हुए अधिक से अधिक लक्षण युक्त सैंपल जांच हेतु भेजने के निर्देश दिए। बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि पाजिटिव व्यक्ति के सम्पर्क में आये सभी व्यक्तियों की जांच अवश्य किया जाये तथा कोविड टेस्टिंग कार्य में वृद्धि की जाये। उन्होंने कहा कि कन्ट्रोल रूम में प्राप्त होने वाली शिकायतों को विशेष ध्यान देकर निस्तारण सुनिश्चित कराया जाये एवं मरीजों से फीडबैक अवश्य प्राप्त किया जाये। रेलवे स्टेशन, बस स्टेशन पर स्वास्थ्य विभाग की टीम लगाकर बाहर से आने वाले लोगों की सैंपलिंग कराई जाए। इसके साथ ही जिलाधिकारी ने कोविड टीकाकरण की समीक्षा किया तथा टीकाकरण की प्रगति बढ़ाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि 45 वर्ष की आयु के ऊपर के समस्त व्यक्तियों का टीकाकरण कराया जाए इसके लिए आशाओं के माध्यम से 45 वर्ष से ऊपर की आयु वाले व्यक्तियों को स्वास्थ्य केंद्रों पर ले जाकर अधिक से अधिक व्यक्तियों का टीकाकरण कराया जाए। जिलाधिकारी ने जन सामान्य से अपील करते हुए कहा कि कोविड-19 से संबंधित किसी भी प्रकार की समस्या, सुझाव, शिकायत हेतु कंट्रोल रूम नंबर- 05368-244499, 244011 पर संपर्क कर सकते हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 

Below Post Ad

5/vgrid/खबरे