Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

BALRAMPUR...विश्व स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर प्रतियोगिताओं का आयोजन


अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर जिला मुख्यालय के पायनियर पब्लिक स्कूल एंड कॉलेज परिसर में विश्व स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर निबंध पोस्टर पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। साथ ही विश्व स्वास्थ्य दिवस के विषय में प्रबंध निर्देशक एमपी तिवारी द्वारा छात्र छात्राओं को जानकारी दी गई ।



जानकारी के अनुसार विश्व स्वास्थ्य दिवस के उपलक्ष में पायनियर पब्लिक स्कूल में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ । प्रतियोगिताओं में प्रमुख रूप से निबंध तथा पोस्टर पेंटिंग प्रतियोगिता  जिसके माध्यम से बच्चों ने स्वास्थ्य से संबंधित अपने तार्किक विचार रखें । प्रबंध निदेशक डॉक्टर एमपी तिवारी ने बच्चों को बताया कि विश्व स्वास्थ्य संगठन डब्ल्यूएचओ द्वारा विश्व स्वास्थ्य दिवस की शुरुआत की गई थी  । यह संस्था विश्व के तमाम देशों को एक जुुट रखकर स्वास्थ्य से संबंधित नीति निर्धारित करती है । उन्होंने बताया कि 7 अप्रैल 1948 में डब्ल्यूएचओ की स्थापना की गई थी । इस समय डब्ल्यूएचओ के 193 देश सदस्य हैं तथा दो संबद्ध सदस्य भी है । इस संस्था के माध्यम से विश्व के विभिन्न देशों के बीच स्वास्थ्य संबंधी इन समस्याओं को नीतिगत आधार पर नियंत्रित किया जाता है । विद्यालय में अध्ययनरत कक्षा 9 10 व 12 के छात्र छात्राओं ने निबंध तथा पोस्टर पेंटिंग प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया । छात्र छात्राओं ने गांव में जाकर पोस्टर के माध्यम से ग्रामीणों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया । कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के सह निदेशक आकाश तिवारी, अध्यक्ष डॉ पीएन तिवारी, कोषाध्यक्ष मीता तिवारी, उप प्रधानाचार्य प्रमोद कुमार श्रीवास्तव, संतोष श्रीवास्तव व शिखा श्रीवास्तव के अलावा अध्यापक राघवेंद्र त्रिपाठी, एके तिवारी, टी एन शुक्ला, एके शुक्ला, डीडी पांडे, आरपी यादव, मेराज अहमद, राजमणि, मनोज शुक्ला, राजीव श्रीवास्तव तथा अध्यापिका  पूनम चौहान, रूबी त्रिपाठी, लता श्रीवास्तव, किरण मिश्रा, नीलम श्रीवास्तव, बंदिता शुक्ला, दीक्षा श्रीवास्तव व नेहा श्रीवास्तव सहित, विद्यालय के शिक्षणेत्तर कर्मी व छात्र-छात्राएं मौजूद थे । 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 

Below Post Ad

5/vgrid/खबरे