Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

Pratapgarh:स्वर्णकार कल्याण समिति ने खेली पुष्पों की होली



त्योहार की महत्ता और रंगों की प्रासंगिकता पर सांसद ने डाला प्रकाश
गिला शिकवा भुला कर पुष्प वर्षा कर मिले एक दूसरे के गले 
एस के शुक्ला
प्रतापगढ़। फाल्गुन मास की पूर्णिमा को मनाया जाने वाला आपसी प्रेम और भाईचारे का प्रतीक रंगों त्योहार होली के उपलक्ष में शनिवार को स्वर्णकार कल्याण समिति के आयोजकत्व में नगर स्थित स्वर्णकार धर्मशाला में आयोजित होली मिलन समारोह के मौके पर समिति के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने सामूहिक रूप से एकजुट होकर फूलों की होली खेलते हुए एक दूसरे को शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में जिले के सांसद संगम लाल गुप्ता व विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व विधायक हरि प्रताप सिंह एवं मां हर हर गंगे सेवा ट्रस्ट के संस्थापक अश्वनी सोनी मौजूद रहे।
कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन कर करते हुए सांसद संगम लाल गुप्ता ने होली त्योहार की महत्ता और रंगों की प्रासंगिकता पर विस्तृत चर्चा करते हुए कार्यक्रम में उपस्थित सभी को होली की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि  होली का पर्व हमें आपसी भाईचारे को मजबूत बनाए जाने का संदेश देता है जो हजारों वर्षों से मनाया जा रहा है। इस मौके पर विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद पूर्व विधायक हरि प्रताप सिंह ने कहा कि होली आपसी भाईचारे का त्योहार है। इसे मिलजुल कर खेलना चाहिए। उन्होंने लोगों से अपने आसपास साफ-सफाई रखने और हमेशा मास्क और सेनेटाइजर का प्रयोग करते हुए सामाजिक दूरी का पालन करने की बात कही।इस मौके पर मां हर हर गंगे सेवा ट्रस्ट के संस्थापक अश्वनी सोनी ने भगवान कृष्ण की लीलाओं का वर्णन करते हुए कहा कि जिस प्रकार मथुरा-वृंदावन में फूलों की होली खेली जाती है उसी प्रकार स्वर्णकार कल्याण समिति द्वारा यहां पर होली मिलन के मौके पर होली खेली गई। उन्होंने कहा कि हालांकि रंगों का त्योहार है, लेकिन वर्तमान में ज्यादातर रंग केमिकल युक्त होने पर फूलों की होली खेलना बेहतर है।  कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे स्वर्णकार कल्याण समिति के अध्यक्ष राधेश्याम सोनी ने सभी आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कार्यक्रम को सफल बनाए जाने के लिए लोगों का आभार जताया। कार्यक्रम में एकत्रित समिति के कार्यकर्ताओं पदाधिकारियों ने गिला शिकवा भुला कर एक दूसरे पर पुष्प की वर्षा करते हुए गले मिले। कार्यक्रम के मौके पर प्रमुख रूप से स्वर्णकार सर्राफा एसोसिएशन के अध्यक्ष सुभाष सोनी, दूधनाथ सोनी,अमृतलाल सोनी, प्रभु सोनी, रामचंद्र सोनी,मुन्ना सोनी, गोविंद सोनी,राजू वर्मा,बसंत लाल सोनी,जय शंकर सोनी, कृष्णा लाल सोनी,राकेश सोनी, विष्णु सोनी, प्रेम सोनी, प्रभात सोनी,सोनू सोनी, राजेंद्र सोनी,बसंत लाल सोनी, जयशंकर सोनी,राधेश्याम सोनी आदि लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन अरुण रत्नाकर  ने किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 

Below Post Ad

5/vgrid/खबरे