Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

करनैलगंज: इन्हें मिला मतदाताओं का समर्थन

रजनीश/ज्ञान प्रकाश

 करनैलगंज(गोंडा)। विकास खण्ड करनैलगंज के अंतर्गत आने वाली 71 ग्राम पंचायतों में करीब 65 ग्राम पंचायतों का परिणाम सोमवार की शाम तक जारी किए गए। बाकी पंचायतों की मतगणना जारी रही। करनैलगंज ब्लॉक के ग्राम प्रधान पद पर निर्वाचित प्रत्याशी इस प्रकार रहे 

 ग्राम पंचायत तरहटा से पूनम सिंह, ग्राम ढेमा से रजिया खातून, ग्राम हरिगंवा से ज्ञानवती, ग्राम पाल्हापुर से अंजना सिंह, ग्राम पंचमरी से रूबी, नरायनपुर साल से नीलम तिवारी, ग्राम मोहम्मदपुर गढ़वार से सुभाष, ग्राम काशीपुर से आरती, फतेहपुर कोटहना से रामनाथ, सकतपुर से जगदीश, शाहपुर से संतोष कुमार, ग्राम दूदी से उदयभान, करूवा से गुड़िया गोस्वामी, बुढवालिया से सीमा, गुमदहा से मीना सिंह, नकार से मोहम्मद सलमान,
ग्राम गौरासिंहपुर से रमेश कुमार, ग्राम कचनापुर से राकेश मोहन तिवारी, पैरौरी से अमित कुमार, ग्राम शीशामऊ से बृहस्पति कुमार, ग्राम बरतरा से रमेश ओझा, ग्राम चंगेरिया से बाबूलाल, ग्राम फतेहपुर से फरुल निशा, ग्राम बसेहिया से मायाराम, अहिरौरा से राजू, ग्राम मुंडेरवा से कुसुम रानी, कुम्हरौरा सावित्री से देवी, रूदौलिया से जीवनलाल, मनिहारी से रामावती, घरकुईंयां से राजभवन,
बरदहा से अनुपम तिवारी, बिबियापुर गोसाईं से गीता देवी, कैथोली से विद्यावती, पाण्डेचौरा से राजेश कुमार सिंह, मौहर से सालिकराम, ग्राम रेक्सड़िया से रेनू देवी, करनैलगंज ग्रामीण से मैनादेवी, कुतुबपुर से प्रभादेवी, भटपुरवा से अरमान, चतरौली से रामकृपाल, दिनारी से जहीर खान, बेल्हरी से कुरीशा, सरैयां से परितोष सिंह, सकरौरा ग्रामीण से परागदत्त गुप्त, पूरे अंगद से ननकई, कुर्था से पुष्पा देवी, मसौलिया से आशीष कुमार सिंह, खजुरिया से रेखा, नारायनपुर मांझा से राजू यादव, बिबियापुर अवधूत नगर से सरिता सिंह, कोनहटा से गीता देवी, गुरवलिया से कुंवारा, रामगढ़ से सुमन सिंह, ग्राम उल्लहा से रीना देवी, जहँगीरवा से रामप्रताप, पिपरी से सुमन सिंह, प्रतापपुर से कौशलेंद्र प्रताप, अल्लीपुर गोकुला से नेतराम, मलौली से बाबूराम, रुदौली से राधा देवी को निर्वाचित घोषित किया गया।  बाकी ग्राम पंचायतों की मतगणना सोमवार शाम तक जारी रही।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 

Below Post Ad

5/vgrid/खबरे