Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

Sant kabir nagar मेंहदावल पुलिस ने अभियान चलाकर जुआरियों को किया गिरफ्तार



आलोक कुमार बर्नवाल
सन्तकबीरनगर। हर दिन की तरह शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक डा0 कौस्तुभ के निर्देशन अपर पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह के मार्गदर्शन में व सीओ रामप्रकाश के निर्देश पर अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में मेंहदावल पुलिस द्वारा जुआ खेल रहे जुआरियों को गिरफ्तार किया गया।
इस बाबत बताते चले कि थाना मेहदावल के प्रभारी प्रदीप कुमार सिंह की अगुवाई में अनेको जगहों पर हो रहे जुआ के संचालन में लिप्त जुआरियों को गिरफ्तार किया गया। इसी क्रम में मेंहदावल पुलिस द्वारा हारजीत की बाजी लगाकर जुआ खेल रहे 04 अभियुक्तगण राकेश साहनी पुत्र स्व0 छेदी, नारायन पुत्र दुलारे, चन्द्रशेखर पुत्र बाबूलाल एवं अवधेश पुत्र बलराम निवासीगण रुई हट्टा कस्बा मेहदावल थाना मेहदावल को 460 रुपये मालफड़, 270 रुपये जामा तलाशी व ताश के 52 पत्तों के साथ गिरफ्तार कर थाना मेहदावल पर मु0अ0सं0 128/2021 धारा 13 जुआ अधिनियम पंजीकृत कर कार्यवाही की गयी।
इस बाबत गिरफ्तार करने वाले पुलिस बल का से उ0नि0 प्रवीण कुमार, कां0 बृजेश यादव, कां0 शत्रुधन सिंह व कां0 सुनील कुमार शामिल रहे।
दूसरी जगह पर भी थाना पुलिस द्वारा हारजीत की बाजी लगाकर जुआ खेल रहे 03 अभियुक्तगण नाम पता अमरनाथ पुत्र रामप्रसाद निषाद, राजेन्द्र पुत्र श्रीकांत एवं बृजमोहन पुत्र राजदेव निवासीगण कौवाठोर थाना मेहदावल को 280 रुपये मालफड़, 400 रुपये जामा तलाशी व ताश के 52 पत्तों के साथ गिरफ्तार कर थाना मेहदावल पर मु0अ0सं0 129/2021 धारा 13 जुआ अधिनियम पंजीकृत कर कार्यवाही की गयी।
इस गिरफ्तार करने वाले पुलिस बल से वरिष्ठ उ0नि0 राजेश दूबे, कां0 आलोक मणि, दीपक गौड़, बलराम यादव शामिल रहे।
इसी क्रम में तीसरा मामला भी थाना मेहदावल पुलिस द्वारा हारजीत की बाजी लगाकर जुआ खेल रहे 03 अभियुक्तगण सुनील कुमार पुत्र मुन्नीलाल, फूल कुमार पुत्र सूर्यभान व परमात्मा पुत्र हरिश्चन्द्र निवासीगण कौवाठोर थाना मेहदावल को 270 रुपये मालफड़, 390 रुपये जामा तलाशी व ताश के 52 पत्तों के साथ गिरफ्तार कर थाना मेहदावल पर मु0अ0सं0 130/2021 धारा 13 जुआ अधिनियम पंजीकृत कर कार्यवाही की गई।
इस बाबत गिरफ्तार करने वाले पुलिस बल से हे0का0 सतीष मिश्रा, गिरजेश मिश्रा, शैलेन्द्र यादव, नुरुद्दीन खां व का0 बृजेश वर्मा शामिल रहे।
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 

Below Post Ad

5/vgrid/खबरे