Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

Sant kabir nagar सफाई कर्मी सफाई कार्य छोड़कर चला रहा प्रधानी, ग्रामीण परेशान



ग्रामीणों ने प्रर्दशन कर सफाई कर्मी पर उठायी कार्यवाही की मांग
मेंहदावल विकास खंड के सरफरा ग्राम पंचायत का मामला
आलोक कुमार बर्नवाल
सन्तकबीरनगर। प्रदेश में शासन किसी का भी हो लेकिन भ्रष्टाचार मे लिप्त व्यवस्था नही बदल पा रही हैं। गांव मे तैनात सफाई कर्मी साफ सफाई के लिए कभी गांव मे आता नही हैं और एक चला रहा अपने ग्राम की ग्राम प्रधानी। सफाई कर्मी के अपने तैनाती स्थल पर न आने व साफ सफाई न करने से गांव गंदगी का अंबार लगा हुआ हैं। ताजा मामला विकास खंड के ग्राम पंचायत सरफरा से जुडा हैं। सफाई कर्मियों की लापरवाही व गंदगी के अंबार से नाराज ग्रामीणों ने गांव मे प्रर्दशन कर शासन प्रशासन को शिकायती पत्र भेजकर दोषी सफाई कर्मी के विरुद्व कार्यवाही की मांग उठायी हैं। मेंहदावल विकास खंड के ग्राम पंचायत सरफरा के निवासी रंगीलाल यादव व राधेश्याम निषाद के नेतृत्व मे ग्रामीणों ने प्रर्दशन करते हुए कहा कि सरफरा ग्राम पंचायत मे दो सफाई कर्मी सुभाष गुप्ता व पशुपतिनाथ गुप्ता तैनात है। जिस भी ग्राम पंचायत मे तैनाती हुई हैं वहां के ग्रामीणों का आरोप लगाया है कि ग्राम पंचायत मे 3 माह से दिखाई नही दिए हैं। गांव की साफ सफाई राम भरोसे पूरे ग्राम पंचायत की सफाई व्यवस्था न होने के कारण ग्राम पंचायत के लोगो को स्वच्छ व्यवस्था नसीब नही हो पा रहा हैं। तैनात सफाई कर्मी हरपुर का ग्राम प्रधानी चला रहे हैं दूसरे सफाईकर्मी नेतागिरी कर रहे हैं जिसके कारण गांव मे कई स्थानों पर जहां कूडा करकट का ढेर लगा हुआ है। वही नालियां बजबजा रही हैं। जिसमे उठते दुर्गन्ध से ग्रामीणों के दिनचर्या को प्रभावित कर रहे हैं। ग्राम प्रधान भी उक्त लम्बे समय से अनुपस्थित चल रहे। सफाई कर्मी के स्थानांतरण के लिए खंड विकास कार्यालय को अवगत कराया उसके बाद भी जिम्मेदार अधिकारियों के संरक्षण मे उक्त सफाई गांव मे आये बिना व साफ सफाई किये बिना अपना वेतन उठा रहा है। जिससे सरकार की छवि तो धूमिल हो ही रही हैं प्रशासनिक अधिकारियों के कार्यशैली पर भी सवाल खडा हो रहा हैं। ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से मामले की जांच कराते हुए दोषी सफाई कर्मी के विरुद्व कार्यवाही की मांग उठायी हैं। इस दौरान रामकरण, सारंगी लाल यादव, सुमन यादव, उमेश, अवधेश, राधेश्याम निषाद, रामकेवल, रामनारायण, छिनक, सोनू, जयप्रकाश समेत अन्य मौजूद रहें।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 

Below Post Ad

5/vgrid/खबरे