Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

सीपरी बाजार पुलिस ने फरार गैंगस्टर को दबोचा

ब्यूरो चीफ गिरवर

झांसी: नगर के थाना सीपरी बाजार पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार विगत 11 मार्च 2020 को महानगर की सीमा से सटे ग्राम बेहटा निवासी प्रदीप यादव पुत्र हरी सिंह यादव पर अपराधी गोविंद यादव पुत्र आत्माराम यादव उसके साथ ही रामजी यादव पुत्र बलबीर यादव और राहुल यादव पुत्र राजू यादव तीनों ने मिलकर  जानलेवा हमला किया था, इन तीनों ने प्रदीप पर तमंचे से फायरिंग भी की थी उक्त प्रकरण में थाना सीपरी बाजार में पीड़ित पक्ष द्वारा जानलेवा हमले का मुकदमा  दर्ज कराया गया था। क्योंकि गोविंद का अपराधिक इतिहास काफी लंबा है इस कारण सिपरी बाजार पुलिस ने इसके विरोध गैंगस्टर एक्ट के अंतर्गत कार्यवाही की थी। थाना सीपरी बाजार पुलिस लगातार इस अपराधी को खोज रही थी। घटना में शामिल गोविंद का साथी राहुल यादव को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है ।आज सीपरी बाजार थाना प्रभारी एके सिंह  अपनी पुलिस टीम के साथ क्षेत्र का भ्रमण कर अपराधियों की तलाश में जुटे थे इसी दौरान बूढ़ा पुल मंदिर के पास गोविंद यादव पुलिस के हाथ लग गया। पुलिस ने गोविंद के ऊपर दर्ज मुकदमे में अन्य धाराओं की बढ़ोतरी करते हुए उसे जेल भेज दिया है । घटना में शामिल तीसरा अपराधी रामजी यादव फिलहाल वर्तमान में जिला बदर है।

गोविंद यादव पुत्र आत्माराम यादव निवासी ग्राम बेहटा झांसी का अपराधिक इतिहास बहुत ही  खतरनाक है। गोविंद पर थाना सीपरी बाजार में  ही 13 मुकदमे विभिन्न धाराओं में दर्ज है । एक मुकदमा थाना नवाबाद में दर्ज है इसके साथ ही यूपी गुंडा एक्ट जैसी धाराएं गोविंद पर लगी है । एससी एसटी एक्ट के भी तमाम मामले  दर्ज है ।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 

Below Post Ad

5/vgrid/खबरे