Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

मनकापुर:प्रभारी मंत्री ने विकासखंड वार विकास कार्यक्रमों की समीक्षा कर अधिकारियों को दिए सख्त निर्देश

इमरान अहमद

गोण्डा: विकास कार्यक्रमों एवं जनकल्याणकारी योजनाओं की ब्लॉकवार समीक्षा के क्रम में  बुधवार को प्रदेश के मंत्री सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग निवेश व निर्यात खादी एवं ग्रामोद्योग रेशम हथकरघा वस्त्र उद्योग एवं एनआरआई विभाग/ जनपद के प्रभारी मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने जनपद का दौरा कर ब्लॉकवार विकास कार्यक्रमों की समीक्षा की तथा अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए। इसके साथ ही माननीय मंत्री ने विभिन्न प्रकार की लाभार्थीपरक योजनाओं तथा स्वावलंबन के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले लाभार्थियों को स्वीकृति एवं प्रशस्ति पत्र भी प्रदान किया।  


    एक दिवसीय समीक्षा के द्वितीय चक्र में  माननीय प्रभारी मंत्री ने विकासखंड बभनजोत, छपिया तथा मनकापुर ब्लॉक  की समीक्षा की तथा  अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि सरकार की योजनाएं जन जन तक पहुंचाएं अन्यथा जवाबदेही  तय की जाएगी। समीक्षा के दौरान प्रभारी मंत्री द्वारा प्रधानमंत्री आवास, मुख्यमंत्री आवास, मनरेगा, चतुर्थ राज्य वित्त, तेरहवां, 15 वां वित्त आयोग की प्रगति रिपोर्ट, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन अंतर्गत समूह के गठन की प्रगति, लघु सिंचाई विभाग, पंडित दीनदयाल स्वतः रोजगार योजना की प्रगति, समाज कल्याण योजना अंतर्गत प्रगति रिपोर्ट, विद्यालयों का कायाकल्प, आयुष्मान भारत योजना, टीकाकरण, स्वच्छ भारत मिशन, शौचालय निर्माण संबंधी सूचना, पंचायत भवन निर्माण की प्रगति, बीज वितरण की प्रगति, किसान सम्मान निधि एवं कृषक पंजीकरण की स्थिति, सहकारिता विभाग द्वारा कराए जा रहे कार्यो की प्रगति, इंडिया मार्का हैंडपंप के स्थापन की प्रगति, पशुपालन विभाग खाद्य एवं रसद विभाग, जल जीवन मिशन, खादी ग्राम उद्योग, स्वास्थ विभाग तथा शिक्षा विभाग की समीक्षा की।

   समीक्षा बैठक में प्रभारी मंत्री द्वारा विभागीय अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए गए कि सरकार के अंत्योदय मिशन के अनुसार सरकार द्वारा संचालित जनकल्याणकारी व विकास परियोजनाओं को पात्र व्यक्तियों तक प्रत्येक दशा में पहुंचाना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा जो भी योजनाएं संचालित हैं उन्हें पूर्ण कराने का कार्य निर्धारित समय सीमा में किया जाए तथा कार्यों में पूरी पारदर्शिता बरती जाए। 

     समीक्षा बैठक में उन्होंने स्वयं सहायता समूहों को उद्योगों से जोड़ने पर विशेष बल देते हुए कहा कि संबंधित विभागीय अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि महिला स्वयं सहायता समूह ज्यादा से ज्यादा गठित हों, एफपीओ का गठन किया जाए तथा सरकार द्वारा उन्हें जो भी सहायता राशि या उद्योग स्थापन के लिए मदद की योजनाएं संचालित है, दिलाई जाएं।

      सामुदायिक शौचालय एवं पंचायत भवन के निर्माण को लेकर उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि इस कार्य में तेजी लाई जाए। किसान सम्मान निधि की समीक्षा के दौरान उन्होंने उप निदेशक कृषि को निर्देशित किया कि जितने भी आवेदन किसान सम्मान निधि के लंबित हैं, उनकी पात्रता का परीक्षण कराकर एक माह के अंदर सभी पात्र कृषकों को किसान सम्मान निधि का लाभ दिलाया जाना सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि सभी पूर्ण कार्यों का लोकार्पण तथा नए होने वाले कार्यों का शिलान्यास क्षेत्रीय विधायक एवं सांसद के हाथों से ही कराया जाए।

   इस दौरान प्रभारी मंत्री तहसील मनकापुर के ग्राम सिंगारघाट निवासी बूथ अध्यक्ष लड्डूलाल भारती के निधन के बाद उनके आवास पर पहुंचकर उनके चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए तथा परिजनों को सांत्वना दी। समीक्षा के बाद मनकापुर ब्लॉक परिसर में माननीय मंत्री ने सांसद गोंडा, प्रदेश के माननीय समाज कल्याण मंत्री रमा पति शास्त्री, जिलाध्यक्ष सूर्य नारायण तिवारी, विधायक गौरा प्रभात वर्मा के साथ वन विभाग द्वारा स्थापित पंचवटी में पौध रोपण किया।

   इस दौरान प्रदेश के समाज कल्याण मंत्री रमापति शास्त्री, सांसद गोंडा कीर्तिवर्धन सिंह, जिलाध्यक्ष सूर्य नारायण तिवारी, माननीय विधायक गौरा  प्रभात वर्मा, डीएम  मार्कंडेय शाही, पुलिस अधीक्षक  संतोष कुमार मिश्रा, मुख्य विकास अधिकारी शशांक त्रिपाठी, एसडीएम मनकापुर ज्ञानचंद गुप्ता, डीसी एनआरएलएम दिनकर विद्यार्थी, खंड विकास अधिकारी छपिया, बभनजोत और मनकापुर, महामंत्री राकेश तिवारी, नीरज तिवारी, नीलू पासवान, विकास मिश्रा, कमलेश पांडे सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं समस्त विभागों के जनपद स्तरीय व ब्लॉक स्तरीय अधिकारी तथा लाभार्थी उपस्थित रहे।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 

Below Post Ad

5/vgrid/खबरे