Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

BALRAMPUR...वीरांगना झांसी की रानी लक्ष्मीबाई का बलिदान दिवस



अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर जिला मुख्यालय स्थित अंग्रेजी माध्यम विद्यालय पायनियर पब्लिक स्कूल एण्ड कालेज में वीरांगना महारानी लक्ष्मी बाई का बलिदान दिवस वर्चुअल मनाया गया। बलिदान दिवस के अवसर पर ऑनलाइन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। विद्यालय के प्रबंध निदेशक डॉ एमपी तिवारी ने कार्यक्रम में ऑनलाइन जुड़े बच्चों को झांसी की रानी लक्ष्मी बाई के विषय में वर्चुअल जानकारी दी। उन्होंने जानकारी देते हुए बच्चों को बताया कि महारानी लक्ष्मी बाई का जन्म 19 नवंबर 1835 को वाराणसी में हुआ था। उनके पिता का नाम मोरोपंत तांबे तथा माता का नाम भागीरथी बाई था । शादी के बाद ग्वालियर में उन्होंने अंग्रेजों के विरुद्ध अंतिम लड़ाई लड़ते हुए 18 जून 1858 में अपने सैनिकों का नेतृत्व करते हुए लड़ते-लड़ते वीरगति को प्राप्त किया । वीरांगना लक्ष्मीबाई हमारे भारत देश की आन बान तथा शान है और आज के युवा पीढ़ी विशेषकर महिलाओं को उनसे विशेष रूप से प्रेरणा लेने की जरूरत साथ है। उन्होंने बताया कि महान भारत देश को गौरवान्वित करने वाली झांसी की रानी लक्ष्मी बाई एक आदर्श वीरांगना थी । इसीलिए 18 जून को प्रत्येक वर्ष उनका बलिदान दिवस मनाया जाता है । बलिदान दिवस के अवसर पर छात्र छात्राओं ने पोस्टर मेकिंग, भाषण, निबंध, कविता तथा रोल प्ले प्रतियोगिता में प्रतिभाग करके प्रतियोगिता के माध्यम से अपनी कला का प्रदर्शन किया ।



अंग्रेजी माध्यम विद्यालय पायनियर पब्लिक स्कूल एंड कॉलेज परिसर में वीरांगना महारानी लक्ष्मी बाई का बलिदान दिवस ऑनलाइन मनाया गया । बलिदान दिवस के अवसर पर विद्यालय के बच्चों द्वारा निबंध पोस्टर पेंटिंग भाषण तथा रोल प्ले प्रतियोगिता में ऑनलाइन प्रतिभाग किया ।


 इस अवसर पर विद्यालय के सह निदेशक आकाश तिवारी, अध्यक्ष डॉ पीएन तिवारी, कोषाध्यक्ष श्रीमती मीता तिवारी, उप प्रधानाचार्य प्रमोद कुमार श्रीवास्तव, संतोष श्रीवास्तव, शिखा पांडे, अध्यापक राघवेंद्र त्रिपाठी, एके तिवारी, डीएन शुक्ल, डीडी पाण्डेय, राजमणि, मेराज अहमद, आरिज रजा अंसारी, अखिलेश शुक्ला, विश्वनाथ तिवारी, कपिल निषाद तथा अध्यापिका पूनम चौहान, किरण मिश्रा, नीलम श्रीवास्तव, नेहा श्रीवास्तव व अंजली सिंह मौजूद थी । इसके अलावा राजीव श्रीवास्तव व मनोज शुक्ला ने बच्चों द्वारा प्रस्तुत कला एवं पोस्टर को देखकर सराहना की तथा प्रोत्साहित किया । अंत में प्रबंध निदेशक डॉक्टर एमपी तिवारी ने विश्व बाल श्रम निषेध दिवस पर बच्चों द्वारा ऑनलाइन भेजे गए भाषण, निबंध, कविता, रोल प्ले तथा पोस्टर मेकिंग को देखकर बच्चों की प्रशंसा की तथा मार्गदर्शन दिया। उन्होंने प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को बाद में पुरस्कृत करने का भी आश्वासन दिया ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 

Below Post Ad

5/vgrid/खबरे