Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

झांसी:लक्ष्य के सापेक्ष शत-प्रतिशत वृक्षारोपण सुनिश्चित करें समस्त विभाग:जिलाधिकारी

गिरवर सिंह 

झांसी: जिलाधिकारी  आन्द्रा वामसी के द्वारा निरीक्षण के दौरान बताया कि  समस्त साइटों पर 25 हजार पौधारोपण किया जायेगा। साइटों के निरीक्षण में उन्होने सम्बन्धित विभाग को निर्देश दिये कि वृक्षारोपण के लिये गढ्ढा खुदान का कार्य समय से पूर्ण कर लिया जाये। इसके साथ ही वृक्षारापेण हेतु पौधों की डिमांड तत्काल वन विभाग को उपलब्ध करा दें ताकि समय से पौध प्राप्त हो सकें। उन्होने रेल डैम का ड्रोन द्वारा सर्वे कराये जाने के निर्देश देते हुये कहा कि ड्रोन के माध्यम से एरिया का सही आंकलन हो जायेगा जिससे साइट पर वृक्षारोपण कराया जा सके।


पहुज नदी के निरीक्षण पर जिलाधिकारी सहित मेयर व विधायक ने नदी को वास्तविक रुप प्रदान करने के लिये पहुज डैम पर 3 हजार, सीपरी पुल से पहुज डैम के बीच 2500, रेल डैम से डोंगरी डैम के बीच नदी किनारे 5 हजार तथा डोंगरी डैम ऊपरी साइट पर 15 हजार वृक्षारोपण कराये जाने के निर्देश दिये गये। 

    इस मौके पर डीएफओ  विष्णुकांत मिश्रा बताया कि इस वित्तीय वर्ष में जनपद में 60 लाख से अधिक वृक्षारोपण का लक्ष्य निर्धारित है, जिसे विभिन्न विभागों को विभागवार लक्ष्य आवंटित कर दिये गये हैं। मुख्य रूप से वन विभाग लगभग 21 लाख, ग्राम्य विकास 20 लाख से अधिक, कृषि विभाग लगभग 04 लाख, उद्यान विभाग 02.50 लाख वृक्षारोपण का लक्ष्य दिया गया है। जुलाई के प्रथम सप्ताह में वृहद वृक्षारोपण हेतु सभी तैयारी पूर्ण कर ली जाएंगी। उन्होंने बताया कि जनपद में कुल 28 पौधशाला है, इन पौधशाला में फलदार वृक्ष, इमारती व अन्य विविध वृक्षों सहित शोभाकार वृक्ष पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है।


      निरीक्षण के दौरान मेयर  रामतीर्थ सिंघल, विधायक सदर  रवि शर्मा, नगर आयुक्त  अवनीश कुमार राय, मुख्य विकास अधिकारी  शैलेष कुमार, डीएफओ , वीके मिश्रा, फोरेस्ट रेंजर परवेज शहजाद, वन निरीक्षक , अमित शर्मा, सिंचाई विभाग के अधिशाषी अभियंता, सहायक अभियंता सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 

Below Post Ad

5/vgrid/खबरे