Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

गरीब दलितों को 138 वर्ग मीटर भूमि का मालिक बनाएगी प्रदेश सरकार : रविशंकर

 

गिरवर सिंह 

झाँसी:प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना राज्य स्तरीय सलाहकार समिति के  सदस्य  रविशंकर हवेलकर ने सर्किट हाउस में कार्यकर्ताओं से मुलाकात के बाद विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री  योगी आदित्यनाथ ने घोषणा की है कि दलित निर्बल हाशिए के वर्ग को, जो प्रदेश में किसी भी सरकारी भूमि पर काबिज हैं उन्हें मालिकाना हक दिया जाएगा, तथा 03 डिसमिल 138 वर्गमीटर भूमि का मालिक बनाएगी। उत्तर प्रदेश सरकार तथा कानपुर के सफाई कर्मचारी कॉलोनी में निवासरत लोगों को भी मालिकाना हक दिए जाने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए जा चुके हैं।

मा सदस्य ने कहा कि प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना के माध्यम से 50% से अधिक अनुसूचित जाति आबादी वाले बाहुल्य गांव की सूरत 20-20 लाख रुपए से बदलने का कार्य किया जाएगा। सामाजिक न्याधिकारिता मंत्रालय भारत सरकार  द्वारा अनुसूचित जाति सबप्लान के अंतर्गत सभी नागरिकों की सामाजिक सुरक्षा विशेषकर अनुसूचित जाति के लिए आय व अन्य असमानताओं को दूर कर उनके सामाजिक, आर्थिक, शैक्षणिक, सामाजिक आधार पर उन गांवों को विकसित किया जाएगा, जिसमें बिजली, पानी सड़क, स्वास्थ्य, शिक्षा, शौचालय, विद्यालय सहित स्वच्छ ईंधन, कृषि पद्धतियां, वित्तीय समावेश, डिजिटलीकरण आजीविका, कौशल विकास सहित अन्य सभी सुविधाएं उत्तर प्रदेश सरकार मुहैया कराएगी। इस काम के लिए समाज कल्याण विभाग को नोडल बनाया गया है। 15 विभागों के साथ मिलकर गांव में सालाना ₹20 लाख के विकास कार्य कराए जाएंगे। यह योजना  प्रधानमंत्री की अति महत्वाकांक्षी योजनाओं में से है, जिसका क्रियान्वयन केंद्र व राज्य स्तर पर किया जा रहा है। गरीबी उन्मूलन, शिक्षा की दिशा में प्रगति, बच्चों को परिषदीय विद्यालय में दाखिला, महिलाओं का 100% टीकाकरण, राशन कार्ड, केंद्र व राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ पात्रता के आधार पर दिलाया जाना, आंगनवाड़ी पंचायत भवन, शुद्ध पेयजल, हैंडपंप की मरम्मत कार्य भी इसमें शामिल है। उत्तर प्रदेश में समाज कल्याण मंत्री इसके अध्यक्ष हैं तथा 6 सदस्य समिति का गठन किया गया। बेहतर काम करने वाले गांव को 5 लाख सालाना की अतिरिक्त मदद दी जाएगी।

    बैठक में जिला समाज कल्याण अधिकारी सुनील कुमार सिंह, डीपीआरओ जगदीश राम गौतम, पूर्व सदस्य रेलवे सलाहकार समिति देवेंद्र सिंह नलवंशी, अनूप करोसिया, धर्म करोसिया, अभिषेक, राहुल, दिनेश गौड आदि अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 

Below Post Ad

5/vgrid/खबरे