Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

मऊरानीपुर:पति के उत्पीड़न की शिकार महिला की नहीं सुन रही पुलिस, दर दर भटकने को मजबूर

गिरवर सिंह 

मऊरानीपुर(झांसी) पत्नी सब कुछ बर्दाश्त कर लेती है लेकिन पति के अन्य महिला से सम्बन्ध कभी बर्दाश्त नही कर पाती लेकिन मुहल्ला शिवगंज पुरानी मऊ निवासी श्रीमती अर्चना ने यह भी बर्दाश्त कर लिया। उसने कोतवाली में दिए पत्र में बताया कि उसकी शादी बर्ष 2015 में झांसी के नन्दनपुरा निवासी रवि पुत्र घनश्याम अहिरवार के साथ रीतिरिवाज के साथ हुई थी शादी के बाद दो बच्चे होंते ही पति के सुर बदल गये अन्य महिला से अवैध सम्बंध होने के बाद पति उसके साथ आये दिन मारपीट उत्पीड़न करता रहा।रोज रोज के ग्रह कलह मारपीट से सूखकर कांटा हुई अर्चना को जब पता लगा कि पति ने अन्य महिला से शादी कर ली इस पर वह दोनो बच्चो के साथ झांसी के नन्दनपुरा में ही किराए का कमरा लेकर अलग रहने लगी एवं पास ही सब्जी की दुकान लगाकर जीवन यापन करने लगी।यहाँ भी पति उसकी जिंदगी को नर्क किये रहा कमरे व सब्जी की दुकान पर आकर मारपीट कर  हाथ लगता ले जाता रहा।बताया कि गत 20 जुलाई की दोपहर वह सब्जी बेच रही थी तब पति ने आकर मारपीट की।किसी तरह मामला आसपास के लोगो ने शांत कराया।अर्चना के अनुसार देर रात पति अपने बहनोई के साथ कमरे पर आया व खाना खिलाने को कहा।खाना देकर  वह बच्चो के साथ सो गई।तभी मौका पाकर पति व उसका बहनोई उसका एक टच मोबायल एक जियो मोबायल व 8 हजार रुपये नगद लेकर भाग गया।रात में आंख खुलने पर उसने देखा कि कमरा बिखरा पड़ा है।तलाशी लेने पर दोनो मोबायल व रुपये गायब मिले। अर्चना ने बताया कि वह तुरन्त सौतन के घर गई लेकिन वहाँ भी पति नही मिला इस पर पूरी रात मासूम बच्चो के साथ पति को तलाशते हुये मऊरानीपुर पिता को सूचित कर बुलाया झांसी में प्राथना पत्र लेकर पुलिस का सहारा लिया जिस पर तरस खाने की जगह पुलिस ने उसे फुटबाल बनाकर रख दिया।कोतवाली से इंकार के बाद नवाबाद कोतवाली गई वहाँ से उसे मसीहागंज चौकी जाने को कहा गया।हर जगह से हताश अर्चना अंत मे मिनर्वा चौकी गई जहां से उसे मऊरानीपुर कोतवाली जाने को कहा गया यहाँ आकर प्राथना पत्र दिया तो उसे शिवगंज चौकी जाने को कहा गया अर्चना का कहना था कि आखिर कहा जाए वह अपने पति और नन्दोई के खिलाफ रिपोर्ट लिखवाने---?

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 

Below Post Ad

5/vgrid/खबरे