Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

Sant kabir nagar नौ ब्लाकों में मेंहदावल हुआ निर्विरोध, सेमरियावां और बेलहर में बवाल के बीच हुआ नामांकन



आलोक कुमार बर्नवाल
सन्तकबीरनगर। जिले में आज ब्लाक प्रमुख प्रत्याशियों के नामांकन पत्र दाखिल हुआ है, जहां जनपद के नौ ब्लाकों में सिर्फ 1 ब्लाक मेहदावल में निर्विरोध ब्लाक प्रमुख पुष्पा पत्नी बसंत बनी है और सभी ब्लाकों में सपा और भाजपा के प्रत्याशियों ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया है। सेमरियावां ब्लॉक में कड़ी मशक्कत और हंगामा के बीच हुआ नामांकन, इसी क्रम में बेलहर ब्लाक पर नामांकन के दौरान दो पक्षों में विवाद हुआ है जिसमें मेहदावल के पूर्व विधानसभा प्रत्याशी जयराम पांडे और पूर्व राज्य मंत्री पप्पू निषाद के गाड़ी पर हमला हुआ है। आपको बता दे कि सन्तकबीरनगर जिले के ख़लीलाबाद ब्लाक से प्रमिला देवी पत्नी नित्यानंद ने भाजपा से और श्याम बिहारी पुत्र महेंद्र पासवान सपा से पर्चा दाखिल किया है और सेमरियावा ब्लाक से भाजपा से बीनू त्रिपाठी सपा से मजहरूननिशा ने और हाजरा खातून ने निर्दल नामांकन पत्र दाखिल किया है जबकि पौली ब्लाक से अरुण शरद पाण्डेय, राकेश ,राममिलन,और शोभा देवी ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया है जबकि बघौली ब्लाक से सपा से चंद्रावती देवी और बीजेपी से सरिता ने नामांकन पत्र दाखिल किया है और साथा ब्लाक से कुल 3 प्रत्याशियों में से अरविंद कुमार ,चौधरी नीलम व अमीना खातून ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया है जबकि नाथनगर ब्लाक से उषादेवी ,कृष्णचन्द्र और रामबृक्ष ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया है वही बेलहर ब्लाक से भूपेंद्र सिंह और राकेश्वर सिंह ने नामांकन पत्र दाखिल किया है और हैसर ब्लाक से कालिंदी देवी ,जइन्त्रा देवी एवं फूलमती देवी ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया है

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 

Below Post Ad

5/vgrid/खबरे