Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

अमेठी: "वाद विवाद प्रतियोगिता" मे उपजिलाधिकारी द्वारा प्रतिभागियों को पुरस्कार एवं प्रशस्ति पत्र वितरित किया

अलीम खान/राज कुमार मिश्रा

अमेठी:अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद अमेठी के तत्वावधान में आयोजित वाद-विवाद प्रतियोगिता जिसका विषय "ऑनलाइन शिक्षा और अवसर व चुनौती " के पुरस्कार वितरण का कार्यक्रम स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर आयोजित किया गया जिसमें मुख्य अतिथि उपजिलाधिकारी द्वारा समस्त प्रतिभागी छात्र-छात्राओं को पुरस्कार एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया |


प्रतियोगिता में प्रथम स्थान तहरीम उस्मान ,द्वितीय स्थान अंसरी बानो, तृतीय स्थान संयुक्त रूप से शशिकांत पांडे एवं निशांत श्रीवास्तव ने प्राप्त किया , वही उपजिलाधिकारी ने प्रतिभागी छात्र-छात्राओं को सम्मानित करते हुए कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगी परीक्षा में प्रतिभाग करने के लिए प्रेरित किया एवं उनके समाज देश के प्रति उत्तरदायित्व को बताते हुए उनका उत्साहवर्धन किया, वहीं कार्यक्रम संयोजक एवं एसएफडी जिला संयोजक प्रवीण पांडे ने कहा कि विद्यार्थी परिषद ऐसे कार्यक्रम निरंतर चलती रहेगी जिसमें छात्र-छात्राओं का सर्वांगीण विकास मे सहायता होगी , कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे जिला प्रमुख के0डी0 पांडे जी ने बताया कि ऑनलाइन प्रतियोगिता से छात्र-छात्राओं के अंदर सीखने का गुण ,ज्ञान,हुनर विकसित होंगे जिससे वहां समाज में छात्र जीवन में नए कंपटीशन मे सहभागिता ले सकता है।

यह चुनौती नहीं अवसर है सीखने का , जागृत होने का, हमें समाज के बारे में जानना बहुत ही आवश्यक है अनुशासन में रहना आदि सारी चीजें सीखना है हमारे जीवन का प्रथम गुण है वही कार्यक्रम का संचालन कर रहे काशी प्रांत के प्रांत सहसोशल मीडिया संयोजक राहुल कौशल विद्यार्थी ने बताया कि प्रतिभागियों को राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा प्रदान करके आजादी के अमृत महोत्सव में शामिल होकर "एक गांव एक तिरंगा" अभियान में जुड़ने के लिए प्रेरित किया गया एवं छात्रों एवं छात्राओं के उत्साहवर्धन , तथ्यात्मक परिशुद्धता, तथा कुछ सीमा तक श्रोताओं से भावनात्मक जुड़ाव वाद-विवाद के मुख्य अंग हैं। जब कोई औपचारिक वाद-विवाद प्रतियोगिता की जाती है तब आपसी मतभेदों पर चर्चा करने और उन्हें ठीक करने के लिए नियम भी बनाए गये होते हैं। कार्यक्रम में अमेठी जिले के जिला संयोजक अभय प्रताप सिंह उपस्थित रहे ,इस अवसर पर जिला सोशल मीडिया संयोजक विनय तिवारी ,नगर मंत्री शैलेंद्र बहादुर यादव ,नगर सोशल मीडिया संयोजक रितेश तिवारी, नगर सह मंत्री सूरज पांडे , राघवेंद्र ,अभिषेक तिवारी आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे |

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 

Below Post Ad

5/vgrid/खबरे