Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

बुडाई के कई किसान को नहीं दिया गया मुआवजा, किसानों के घरों में भरा बांध का पानी

गिरवर सिंह 

झांसी जनपद की मऊ रानीपुर तहसील के ग्राम बुढाई में किसानों की ज्वलंत समस्याओं को लेकर विशाल किसान पंचायत का आयोजन हुआ 

जिसमें ग्रामीणों की समस्याओं को लेकर किसान खूब गरजे जिम्मेदारों को खरी-खोटी सुनाते हुए आंदोलन की चेतावनी दी।

 पंचायत में लखेरी बांध के फाटक लग जाने से  ग्राम बुड़ाई के डूब क्षेत्र में किसानों के घरों में पानी भरने से एवं लगभग 80 बालिग परिवारों  बच्चों को मुआवजा  न मिलने से किसानों ने  आंदोलन की चेतावनी थी ।


किसानों ने कहा हमने मुआवजे के लिए कई बार उप जिला अधिकारी डीएम झांसी कमिश्नर साहब झांसी सिंचाई विभाग को ज्ञापन के माध्यम से अवगत करा दिया लेकिन जिम्मेदारों के कानों में आज तक जूं तक नहीं रेंग रही है 

  लग भग 15 साल पहलेकिसानों की जमीनों का अधिग्रहण किया गया लेकिन  अभी कई  लोगों के मुआवजा नहीं दिए  गए हैं


   मऊरानीपुर जिला झांसी के किसानों के शेष रह गए बालिक बच्चों को मुआवजा व अनुकंपा सूची में जोड़ने तथा मकानों का उचित मुआवजा दिया जाए अगर ऐसा नहीं होता तो आने वाले दिनों में वृहद आंदोलन किया जाएगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 

Below Post Ad

5/vgrid/खबरे