Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

BALRAMPUR:भ्रष्टाचार के खिलाफ ग्रामीणों ने खोला मोर्चा


अखिलेश्वर तिवारी/आदेश तिवारी
जनपद बलरामपुर मे विकास खण्ड़ रेहरा बाजार के ग्राम पंचायत सहजौरा में सरकारी धन का दुरूपयोग किए जाने को लेकर गाँव के ग्रामीणों ने प्रदर्शन कर नाराजगी जाहिर की है।और जाँच कर दोषियों के खिलाफ कार्यवाही किए जाने की माँग की है।


जानकारी के अनुसार तेरा विकासखंड के ग्राम शाहदरा के ग्रमीण शिव शंकर, दीपनारायन, राजेश, लक्ष्मी नारायन, खेदू, दिनेश, कमलेश सहित तमाम लोगो ने बताया है कि हमारे ग्रामसभा में लगे इंडिया मार्का सरकारी हैंडपम्प के रीबोर व मरम्मत के नाम पर लाखों रुपए पूर्व प्रधान विजयराम यादव ने ग्राम विकास अधिकारी से मिलीभगत कर अपने कार्यकाल में निकाले है जिसकी विभागीय जाँच होनी चाहिए। यही नही गाँव के ग्रामीणों ने यह भी बताया कि वर्तमान प्रधान रंजना देवी के प्रतिनिधि बन कर पूर्व प्रधान विजयराम यादव अब भी गाँव के विकास कार्य का जिम्मा उठा रहे है और बहती गंगा में डुबकी लगा रहे है। ग्रामीणों का आरोप है कि बीते एक अगस्त व तीन अगस्त को इनके द्वारा नल रीबोर व रिपेरिंग के नाम पर लाखो रुपए निकाले गए है। जबकि अभी भी गाँव में दीप नारायन पुत्र पीताम्बर के घर के ठीक सामने व बसालत पुरवा गाँव में काली माता स्थान पर लगे इंडिया मार्का हैंडपम्प की स्थिति लगभग छः माह से ख़राब है। हम गाँव के ग्रामीण जिले के जिम्मेदार अधिकारियों से माँग करते है कि पूर्व में ग्राम प्रधान के कार्यकाल में कराए गए विकास कार्यों की व वर्तमान में फर्जी तरीके से बिना काम किए निकाले गए सरकारी धन की जाँच कराई जाए। अगर हम लोगो की कोई सुनवाई नही होती है तो हम लोग इस की लिखित शिकायत उत्तर प्रदेश के मुखिया व सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी से करेंगे और जाँच कर ऐसे भ्रष्टाचारी प्रधान के खिलाफ कार्यवाही किए जाने की माँग करेंगे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 

Below Post Ad

5/vgrid/खबरे