गिरवर सिंह उत्तर मध्य रेलवे के झांसी स्टेशन से कुछ दूरी पर इलाहाबाद रेलवे लाइन पर गुजर रही मालगाड़ी का इंजन पटरी से उतर गया। इंजन पटरी से उ...
गिरवर सिंह
उत्तर मध्य रेलवे के झांसी स्टेशन से कुछ दूरी पर इलाहाबाद रेलवे लाइन पर गुजर रही मालगाड़ी का इंजन पटरी से उतर गया। इंजन पटरी से उतरने के कारण से वहां से गुजरने वाली बुन्देलखंड एक्सप्रेस कई घंटे खड़ी रही।
बताते चलें कि तड़के सुबह झांसी से मऊरानीपुर की ओर एक मालगाड़ी जा रही थी। मालगाड़ी जब ओरछा और बरुआसागर के बीच चल रही थी तभी वहां स्थित पहाड़ी से एक बड़ा पत्थर पटरी से गिरकर मालगाड़ी के इंजन से टकरा गया। पत्थर की टक्कर इतनी जोरदार थी कि मालगाड़ी का इंजन पटरी से उतर गया। मालगाड़ी के चालक ने इसकी सूचना उच्चाधिकारियों व कंट्रोल रूम को दी। सूचना मिलते ही अधिकारी व दुर्घटना राहत गाड़ी मौके पर पहुंची और राहत कार्य शुरु कर दिया गया।
COMMENTS