Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

BALRAMPUR:नाग पंचमी के दिन भी चला चेकिंग अभियान


अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर के उप संभागीय परिवहन अधिकारी डग्गामार वाहनों, अवैध वाहनों तथा परमिट के शर्तों का उल्लंघन करने अथवा ओवरलोड वाहनों के संचालन के विरुद्ध लगातार अभियान चला रहे हैं । आज नाग पंचमी के दिन भी एआरटीओ द्वारा सघन जांच अभियान चलाया गया, जिसमें एक दर्जन से अधिक छोटे बड़े वाहनों का चालान किया गया ।



उप संभागीय परिवहन अधिकारी अरविंद कुमार यादव ने बताया कि 13 अगस्त को चलाए गए अभियान में परमिट के शर्तों का उल्लंघन तथा ओवरलोड सवारी बैठाने के कारण कारण दो बड़े बस का चालान किया गया । टैक्स जमा ना होने के कारण एक बैटरी ऑटो रिक्शा का चालान किया गया । उन्होंने बताया कि दोपहिया वाहनों का चालान हेलमेट ना लगाने अथवा चार पहिया वाहनों पर सीट बेल्ट ना लगाने अथवा कागज अपूर्ण होने के कारण 8 से अधिक वाहनों का चालान किया गया ।

मिशन शक्ति के तहत किया गया जागरूक



सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी कार्यालय में मिशन शक्ति जागरूकता अभियान के तहत ड्राइविंग लाइसेंस एवम वाहन सम्बन्धी कार्य कराने आयी महिलाओ व बालिकाओ को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया गया । उन्हें उनके अधिकारों के प्रति जागरूक किया गया । परिसर में लगी एल ई डी पर जागरुकता फ़िल्म दिखाई गई तथा उनका कार्य प्राथमिकता के आधार पर कराया गया । इस अवसर पर ए आर टी ओ अरविंद यादव, आर आई के अलावा कर्मचारी व विभिन्न कारणों से आरटीओ ऑफिस पहुंची महिलाएं उपस्थित थीं ।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 

Below Post Ad

5/vgrid/खबरे