Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

BALRAMPUR... स्वतंत्रता दिवस पर प्रतियोगिताओं का आयोजन


अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर जिला मुख्यालय के पायनियर पब्लिक स्कूल एंड कॉलेज परिसर में आजाद भारत का 75वां वर्षगांठ धूमधाम से मनाया गया । कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के प्रबंध निर्देशक डॉक्टर एमपी तिवारी, अध्यक्ष डॉ पीएन तिवारी, सह निदेशक आकाश तिवारी, कोषाध्यक्ष मीता तिवारी व उपाध्यक्ष शैलेश तिवारी द्वारा ध्वजारोहण करने के साथ किया गया । ध्वजारोहण के उपरांत बच्चों एवं अध्यापकों ने राष्ट्रगान गाकर राष्ट्रध्वज का सम्मान किया ।



     जानकारी के अनुसार पायनियर पब्लिक स्कूल में स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष में कई कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया । कार्यक्रम का शुभारंभ राष्ट्रध्वज फहराने के बाद राष्ट्रगान से किया गया ।विद्यालय के प्रबंध निदेशक डॉ एम पी तिवारी ने स्वतंत्रता दिवस के इतिहास एवं शहीदों के विषय में बच्चों को अवगत कराते हुए बताया कि ब्रिटिश शासन से आजादी मिलने की वजह से भारत में स्वतंत्र दिवस सभी भारतीयों के लिए एक महत्वपूर्ण दिन है । हम इस दिन को हर साल 15 अगस्त 1947 से मना रहे हैं । महात्मा गांधी, सरदार भगत सिंह, लाला लाजपत राय, लोकमान्य तिलक व चंद्रशेखर आजाद जैसे हजारों देशभक्तों की कुर्बानी से हमारा देश स्वतंत्र हुआ है । उन्होंने कहा कि भारत दुनिया के सबसे बड़े लोकतांत्रिक देश के रूप में माना जाता है । स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष में कई सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया जिसमें एकल नृत्य, सामूहिक नृत्य, युगल नृत्य एवं भाषण प्रतियोगिता प्रमुख है ।


 स्वतंत्रता दिवस के मौके पर विद्यालय के सह निर्देशक आकाश तिवारी, एवं अध्यक्ष डॉक्टर पी एन तिवारी, कोषाध्यक्ष मीता तिवारी, उप प्रधानाचार्य प्रमोद कुमार श्रीवास्तव, संतोष श्रीवास्तव, शिखा पांडे, राघवेंद्र त्रिपाठी, अशोक कुमार शुक्ला, एके तिवारी, मेराज अहमद, पूनम चौहान, राजमणि, लता श्रीवास्तव किरन मिश्रा, नीलम श्रीवास्तव, नेहा श्रीवास्तव, अंजली सिंह, विश्वनाथ तिवारी, अखिलेश शुक्ला, आरिफ रजा अंसारी, कपिल निषाद, राजीव श्रीवास्तव व मनोज शुक्ला सहित विद्यालय के समस्त शिक्षक व शिक्षकेतर कर्मी तथा बच्चे मौजूद थे । कार्यक्रम में प्रतिभाग करने वाले बच्चों में कक्षा 3 से 12 तक के बच्चों ने प्रतिभाग किया ।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 

Below Post Ad

5/vgrid/खबरे