Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

BALRAMPUR...केंद्रीय कक्ष से कुलपति ने किया परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण


अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर सहित सिद्धार्थ विश्वविद्यालय के अधीन महाविद्यालयों में चल रही परीक्षा का आज दूसरे दिन भी कुलपति द्वारा ऑनलाइन केंद्रीय कक्ष से निरीक्षण किया गया ।

जानकारी के अनुसार सोमवार को पुनः कुलपति प्रोफेसर हरि बहादुर श्रीवास्तव ने विश्वविद्यालय परिसर में स्थापित वार्षिक परीक्षा 2021 के ऑनलाइन मॉनिटरिंग सेल में पहुंचकर विभिन्न महाविद्यालयों के परीक्षा केंद्रों पर लगे सीसीटीवी कैमरे के माध्यम से परीक्षा का अवलोकन किया। इस दौरान बस्ती जनपद के एक महा विद्यालय के परीक्षा केंद्र पर अनियमितता दिखाई देने पर उसे कारण बताओ नोटिस दिया गया है। साथ ही विश्वविद्यालय द्वारा नियुक्त बस्ती जनपद के पर्यवेक्षक को तत्काल कुलपति ने उक्त परीक्षा केंद्र पर पहुंचकर निगरानी करने का निर्देश भी दिया। साथ महाराजगंज में विश्वविद्यालय द्वारा नियुक्त पर्यवेक्षक ने परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया। इस दौरान एक परीक्षा केंद्र पर 2 विद्यार्थी अनुचित साधन का प्रयोग करते हुए पकड़े गए जिसे रिस्टीकेट किया गया ।कुलपति प्रोफेसर श्रीवास्तव नकल विहीन एवं शुचिता पूर्ण परीक्षा कराए जाने को लेकर सतर्क हैं ।कुलपति विभिन्न माध्यमों से परीक्षा के संदर्भ में फीडबैक प्राप्त कर रहे हैं। विश्विद्यालय पर्यवेक्षकों के माध्यम से परीक्षा केंद्रों की निगरानी भी लगातार कर रहा है। विश्वविद्यालय में स्थित मॉनिटरिंग सेल पर भी कुलपति और परीक्षा नियंत्रक लगातार परीक्षाओं की निगरानी कर रहे हैं। सिद्धार्थ विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक राकेश कुमार ने बताया कि जिन महाविद्यालयों के परीक्षा केंद्रों पर अनियमितता की शिकायत पाई जा रही है और उसको कारण बताओ नोटिस दिया जा रहा है । सीसीटीवी फुटेज मंगवाए जा रहे हैं उनके यहां के परीक्षा केंद्रों की उस विषय की उत्तर पुस्तिकाओं का परीक्षण विश्वविद्यालय अपने स्तर पर कराएगा। परीक्षा नियंत्रक ने बताया कि ऐसे विषयों का जिनमें नकल की शिकायत हुई है विषय विशेषज्ञों द्वारा उसका परीक्षण कराया जाएगा यदि नकल होने की पुष्टि मिलती है तो विश्वविद्यालय नियमानुसार कटौती करेगा तथा संबंधित परीक्षा केंद्र को आगामी परीक्षा के लिए डिवार कर दिया जाएगा। उक्त जानकारी सूचना जनसंपर्क अधिकारी डॉ अविनाश प्रताप सिंह ने दिया ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 

Below Post Ad

5/vgrid/खबरे