Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

बस्ती:नेहरू युवा केन्द्र द्वारा हुआ फिट इंडिया का आगाज

सुनील उपाध्याय

बस्ती।नेहरू युवा केन्द्र संगठन नई दिल्ली (युवा कार्यक्रम एवं खेल मन्त्रलाय भारत सरकार से प्राप्त निर्देश के कम में आजादी की 75वीं वर्षगात पर देश भर में दिनांक-13 अगस्त से 02 अक्टूबर 2021 तक फीडम रन का आयोजन किया जा रहा है।


इसी क्रम में आजादी का अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में नेहरू युवा केन्द्र बस्ती  द्वारा  आज बस्ती सुबह  अमर शहीद सत्यवान सिंह स्टेडियम से राजकीय कन्या इण्टर कॉलेज तक एक फीडम रन का आयोजन किया गया। इस युवा दौड ने नेहरू युग केन्द्र से सम्बद्ध युवा एवम महिला मण्डलों से सक्रिय युवा, स्काउट गाइड व विद्यालय के कुल 111 युवा प्रतिभाग किए। इस दौड़ को वरिष्ठ समाजसेवी  जगदीश शुक्ला द्वारा हरी झण्डी दिखाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर जिला क्रीडा अधिकारी  संजय शर्मा, उप क्रीडा अधिकारी  प्रमोद कुमार जायसवाल उपस्थित रहे।

तत्पश फ्रीडम रन का समापन राजकीय कन्या इण्टर कॉलेज में हुआ । इस में कार्यक्रम का संचालन मानवी सिंह द्वारा किया गया जिसमे सबसे पहले स्काउट एवं गाइड कलरपार्टी के बच्चों द्वारा स्वागत गीत द्वारा मुख्य अतिथि का  स्वागत किया गया जिसमे सन्ध्या, रिव्यू,सायमा ,सुम्बुल, मनिषा ,नूरी, रितु  सुंदर प्रस्तुति गायन के माध्यम से सबका स्वागत किए गया तथा राष्ट्रीय गीत गा कर लो का मन मोह लिया |



      समापन अवसर पर परियोजना निदेशक  कमलेश कुमार सोनी उपस्थित रहे जिनके द्व द्वारा फिट इंडिया फ्रीडम रन की शपथ दिलाई गयी। इस अवसर पर उन्होनें अपने उद्बोधन में युवाओं को संबोधित करते हुए कहा की आप अपनी आजादी के बारे बताते हुए कहा कि स्वस्थ और फिट रहने के लिए स्वयं प्रतिदिन आधा घंटा समय निकालकर योग व शारीरिक गतिविधियाँ किया करें जिससे आप फिट रहेंगे साथ ही अपने परिवार और समाज को भी इसमें सहयोग हेतु प्रेरित करें। इसके साथ ही साथ जिला युवा अधिकारी सुश्री रीना केसरीया श्री कमलेश कुमार सोनी जी को पौधा भेंट करते हुए पर्यावरण की तरफ ध्यान आकर्षित किया|इसके साथ सुश्री रीना केसरीया द्वारा फिटनेस के डोज आधा घंटा रोज ,नारे के साथ उपस्थित समस्त युवाओं को खेल और योगी के प्रति प्रेरित किया तथा बताया की आज के समय तमाम प्रकार की बीमारियां फैली हुई है इससे बचने के लिए हमें अपने आप को स्वस्थ और फिट रखना बहुत ही जरूरी है और कहां पर गया है एक स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क का निर्माण होता है | इस अवसर पर राजकीय कन्या इण्टर कॉलेज की प्रधानाचार्या श्रीमती नीलम सिंह, उप क्रीडा अधिकारी श्री प्रमोद कुमार जायसवाल,जिला संगठन आयुक्त स्काउट  अमित कुमार शुक्ल व हॉकी कोच मोहम्मद आसिफ खान मौजूद रहे। कार्यक्रम का अंत राष्ट्रगान के साथ किया गया । इसके साथ ही जनपद के समस्त विकास खण्डों में गठित युवा मण्डलों के माध्यम से आजादी की 25वीं वर्षगांठ पर आजादी का अमृत महोत्सव एवं फिट इण्डिया अन्तर्गत कुल 75 युवा फीडन दौड़ का आयोजन राष्ट्रीय युवा स्वयं सेवकों द्वारा 02 अक्टूबर 2021 तक आयोजित किया जा रहा है। इसका उददेश्य युवाओं में अपनी देश की आजादी का इतिहास व स्वतन्त्रता संग्राम में युवाओं की भूमिका पर जागरूक कर राष्ट्र निर्माण में उनकी भूमिका पर प्रकाश डाला जा रहा है साथ ही आजादी की शपथ व राष्ट्रगान का भी आयोजन किया जा रहा हैं। इस कार्यक्रम में नेहरू युवा केन्द्र की जिला युवा अधिकारी सुश्री रीना केसरीया, लेखा एवं कार्यक्रम सहायक श्री शुभम पन्त, श्री ओम प्रकाश मिश्रा, युवा नेता आलोक सिंह, ब्रिजेश सिंह, राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक अरुण कुमार ,अर्जुन , अरुण सिंह, कनकलता, मनोरमा, नेहा गुप्ता आदि उपस्थित रहे ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 

Below Post Ad

5/vgrid/खबरे