समस्याओं को लेकर प्रधान संगठन ने जिला पूर्ति अधिकारी को सौंपा ज्ञापन ए. आर. उस्मानी गोण्डा। अखिल भारतीय प्रधान संगठन के जिलाध्यक्ष विष्णुदत्...
समस्याओं को लेकर प्रधान संगठन ने जिला पूर्ति अधिकारी को सौंपा ज्ञापन
ए. आर. उस्मानी
गोण्डा। अखिल भारतीय प्रधान संगठन के जिलाध्यक्ष विष्णुदत्त सिंह विशेन ने पांच सूत्री मांग पत्र जिला पूर्ति अधिकारी को देकर महत्वपूर्ण मुद्दों पर शीघ्र ही निर्णय लेकर कार्रवाई की अपेक्षा की है। मांगें पूरी न होने पर जिला पूर्ति अधिकारी कार्यालय पर धरना-प्रदर्शन के साथ ही घेराव की चेतावनी दी गई है।
जिला अध्यक्ष विष्णुदत्त सिंह विसेन द्वारा चेतावनी दी गई है कि यदि उक्त गंभीर प्रकरण पर अविलंब विचार करते हुए एक सप्ताह के अंदर लागू नहीं किया गया तो अखिल भारतीय प्रधान संगठन जिला पूर्ति अधिकारी कार्यालय पर धरना-प्रदर्शन एवं घेराव को बाध्य होगा।
COMMENTS