Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

बहराइच:सोशल आडिट विषयक तीन दिवसीय प्रशिक्षण सत्रों का हुआ समापन

 

सलमान असलम

बहराइच । जिला ग्राम्य विकास संस्थान, चित्तौरा-बहराइच पर जनपद-बहराइच की सोशल आडिट टीम के सदस्यों का मनरेगा एवं प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) अन्तर्गत सोशल आडिट विषयक तीन दिवसीय प्रशिक्षण के 07 सत्रो का आयोजन दिनांक 26.08.2021 से 25.09.2021 तक किया गया। उक्त प्रशिक्षण मे जनपद-बहराइच के 10 विकास खण्डो के 281 प्रतिभागियो को प्रशिक्षित किया गया। प्रशिक्षण सत्रो का आयोजन जिला प्रशिक्षण अधिकारी डा0 चन्द्र कुमार वर्मा के कुशल मार्गदर्शन एवं निर्देशन मे किया गया। प्रशिक्षण सत्रो के सत्र प्रभारी नरेश चन्द, वरिष्ठ प्रशिक्षक द्वारा कुशल संचालन किया गया। अतिथि वार्ताकारो मे राजेश कुमार मिश्र, जिला विकास अधिकारी-बहराइच, विनोद कुमार यादव, खण्ड विकास अधिकारी-चित्तौरा, रामेन्द्र सिंह कुशवाहा, खण्ड विकास अधिकारी-रिसिया, राजेन्द्र प्रसाद आर्य ब्लाक सोशल आडिट कोआर्डिनेटर नवाबगंज, श्रीमती आरती यादव ब्लाक सोशल आडिट कोआर्डिनेटर कैसरगंज, श्रीमती अनुराधा भार्गव ब्लाक सोशल आडिट कोआर्डिनेटर महसी एवं शिवपुर, श्री आरिफ अली ब्लाक सोशल आडिट कोआर्डिनेटर मिहींपुरवा, जितेन्द्र तिवारी ब्लाक सोशल आडिट कोआर्डिनेटर फखरपुर, कृष्ण कुमार मिश्रा ब्लाक सोशल आडिट कोआर्डिनेटर पयागपुर, श्रीमती कुसुम चौधरी ब्लाक सोशल आडिट कोआर्डिनेटर रिसिया, श्रीमती पूजा देवी ब्लाक सोशल आडिट कोआर्डिनेटर जरवल, श्रीमती सुमन सिंह ब्लाक सोशल आडिट कोआर्डिनेटर हुजूरपुर एवं दीनानाथ पाठक द्वारा प्रतिभागियो को प्रशिक्षित किया गया।

प्रशिक्षण सत्रो मे प्रतिभागियो को महात्मा गांधी नरेगा अधिनियम के प्रमुख प्रावधान, योजना की क्रियान्वयन प्रक्रिया, योजना से जुडे हुए कार्मिकों, स्टेक होल्डर्स के कार्य एवं दायित्व, योजना के अन्तर्गत अनुमन्य कार्य एवं सेल्फ ऑफ प्रोजेक्ट्स, कराये जाने वाले कार्यो से सृजित परिसम्पत्तियॉं, माप तथा भुगतान, योजना के अन्तर्गत स्वीकृतियॉ व जारी करने की प्रक्रिया एवं मुख्य अभिलेख, मनरेगा कार्यों के एम0आई0एस0 से प्राप्त सूचनाओं/डाटा का सत्यापन, प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण), सोशल आडिटः अवधारणा एवं प्रावधान, सोशल आडिट टीम के कार्य एवं दायित्व, सोशल आडिट की प्रक्रिया, सोशल आडिट टीम द्वारा ड्राफ्ट प्रतिवेदन तैयार करना, सोशल आडिट हेतु समूह गठन एवं क्षेत्र भ्रमण में प्रोजेक्ट एसाइनमेन्ट क्षेत्र भ्रमण कर व्यवाहारिक सोशल आडिट का आयोजन करना, भारत सरकार के नये फार्मेट्स को भरने पर चर्चा, सोशल आडिट के विभिन्न चरण एवं प्रक्रिया पर आधारित सारांश प्रस्तुतीकरण आदि पर प्रशिक्षित किया गया। प्रशिक्षण सत्रो मे प्रतिभागियो को प्रशिक्षण किट एवं सोशल आडिट से सम्बन्धित समस्त फार्मेट्स संस्थान द्वारा उपलब्ध कराया गया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 

Below Post Ad

5/vgrid/खबरे