Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

बस्ती:प्राथमिक शिक्षक संघ ने पुरानी पेंशन बहाली शिक्षक समस्याओं के समाधान की मांग मे सौंपा ज्ञापन

सुनील उपाध्याय

बस्ती।उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ जिलाध्यक्ष उदयशंकर शुक्ल के नेतृत्व में संघ पदाधिकारियों ने बुधवार को जिलाधिकारी के प्रशासनिक अधिकारी के माध्यम से राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, मानव संसाधन मंत्री, राज्यपाल, मुख्यमंत्री, शिक्षा मंत्री, मुख्य सचिव को 17 विन्दुओं पर ज्ञापन देते हुये शिक्षक समस्याओं के समाधान की मांग किया।

सौंपे ज्ञापन में पुरानी पेंशन बहाली, शिक्षकों को 18150 एवं 17140 का वेतन भुगतान, शिक्षा मित्र और अनुदेशकों को 35 हजार नियत वेतन, आंगनवाड़ी 15 हजार, सहायिका और रसोईया को 11 हजार रूपये न्यूनतम वेतन देने, विद्यालयों में बढी छात्र संख्या के आधार पर पुस्तक, डेªस, मध्यान्ह भोजन, व्यवस्था सुनिश्चित कराने, बढती मंहगाई को देखते हुये मध्यान्ह भोजन के कन्वर्जन कास्ट को बढाने, बढी छात्र संख्या के आधार पर रसोईयों की नियुक्ति करने, जल निगम द्वारा विद्यालयोें में लगाये गये समरसेबुल को चलाये जाने, पूर्व से लगे हैण्ड पम्प के सामानों को उठा ले जाने के मामलों में कार्यदायी संस्था के विरूद्ध मुकदमा दर्ज कराकर सामानों को वापस कराये जाने, विद्युत विभाग द्वारा विद्यालयों में कांटे गये बिजली को जोड़वाने एवं बिजली बिल भुगतान हेतु पारदर्शी व्यवस्था सुनिश्चित कराने, नव नियुक्त शिक्षकों का बकाया वेतन भुगतान करने, सामूहिक रूप से बकाया वेतन के बिलों को मंगाकर एक सप्ताह में भुगतान कराये जाने, चयन वेतनमान आदेश शीघ्र जारी करने, वेतन बिल लेखा कार्यालय से तैयार कराने, प्रत्येक माह शिक्षकों का वेतन शिक्षा मित्र, अनुदेशक एवं रसोईयों का वेतन, मानदेय अगले माह के एक तारीख को सुनिश्चित कराने, प्रत्येक माह बीआरसी पर पूर्व की भांति माह के 10 एवं 25 तारीख को प्रधानाध्यापकों की बैठक कराये जाने, वर्ष 2017 में बच्चों के डेस्क, बेंच के टेण्डर आपूर्ति संस्था द्वारा अभी तक विद्यालयों में भेजा नहीं गया, संस्था के विरूद्ध कार्यवाही कर विद्यालय प्रबन्ध समिति से डेस्क, बेंच निर्माण कराये जाने हेतु आदेशित करने, प्रधानाध्यापक प्राथमिक विद्यालय, प्रधानाध्यापक एवं सहायक अध्यापक उच्च प्राथमिक विद्यालय के रिक्त पदों पर पदोन्नति करने,एवं मानव सम्पदा पोर्टल पर नेटवर्क समस्या के कारण शिक्षक, शिक्षा मित्र, अनुदेशक आदि कर्मी अवकाश नहीं ले पाते जिसके कारण उन्हें विभिन्न स्तर पर कठिनाई होती है, ऐसी स्थिति में ऑफ लाइन एवं ऑन लाइन व्यवस्था निरन्तर बनाये रखे जाने आदि की मांग शामिल है।

ज्ञापन सौंपने वालों में राघवेन्द्र प्रताप सिंह, शैल शुक्ल, विजय प्रकाश चौधरी, आनन्द दूबे, अभिषेक उपाध्याय, बब्बन पाण्डेय, कन्हैयालाल भारती, सोमईराम आदि शामिल रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 

Below Post Ad

5/vgrid/खबरे