Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

करनैलगंज: विशाल शोभा यात्रा के साथ विसर्जन के लिए निकली श्रीगणेश प्रतिमा

रजनीश/ज्ञान प्रकाश 

करनैलगंज(गोंडा)। गणपति बप्पा मोरया अगले बरस तू जल्दी आ के जयकारों से पूरा नगर गुंजायमान हो गया। भव्य विशाल शोभायात्रा के साथ गणपति की प्रतिमा का विसर्जन करनैलगंज के सरयू घाट पर किया गया। बुधवार को दोपहर बाद नगर में चल रही गणेश पूजा में स्थापित मूर्ति के विर्सजन के लिए बड़े ही धूम धाम से मनौतियों के राजा गणेश भगवान की शोभा यात्रा निकाली गयी। इस अवसर पर कई जगहों पर प्रसाद वितरण का भी कार्यक्रम आयोजित किया गया। गणेश महोत्सव समिति गुड़ाही बाजार व गणेश पूजा गांधी नगर व श्री गणेश पूजा समिति रिशाला की तीनों मूर्तियां दोपहर बाद बड़े ही धूम धाम से निकाली गयी। भव्य शोभायात्रा नगर के मुख्य मार्गो से होता हुआ शाम को संतोषीमाता मंदिर पर पहुंचा। जहां आरती पूजन के पश्चात पावन सरयू नदी कटरा घाट में प्रतिमा का विसर्जन किया गया। कोतवाल प्रदीप कुमार सिंह ने बताया कि विसर्जन शोभायात्रा को शांतिपूर्ण तरीके से निपटाने के लिए सुरक्षा के व्यापक प्रबंन्ध किए गए थे। इस अवसर पर नगर के सुरेश पुरवार, अरमान पुरवार, कन्हैया लाल सोनी, हरिगोपाल वैश्य, रामजीलाल मोदनवाल, जोगेंद्र सिंह जानी, घनश्याम तिवारी, अरविन्द वैश्य, नन्दलाल सोनी, अरून कुमार वैश्य, बब्लू सोनी, नीरज जायसवाल, चन्दशेखर गोस्वामी, अर्चित पांडेय, शिवा भट्ट, सत्येंद्र यज्ञसैनी, राहुल कश्यप, राजेंद्र मौर्या, रामानंद मौर्या, रंपत मौर्या, मोहनलाल मौर्या, राजू कश्यप, अनिल कश्यप, माधव राज कश्यप, रामकुमार मौर्य, अर्जुन मौर्या आदि मौजूद रहे।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 

Below Post Ad

5/vgrid/खबरे