Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

भीषण सड़क हादसे में 5 की मौत, 3 घायल


अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर के पड़ोसी जिला श्रावस्ती में राष्ट्रीय राजमार्ग 730 बौद्ध परिपथ पर हुए सड़क हादसे में 4 महिला सहित पांच लोगों की दर्दनाक मौत हो गई तथा चालक सहित तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए । घटना रात के अंधेरे में हुई जिसके कारण दुर्घटना के लिए जिम्मेदार ट्रक अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया । घटना के बाद गांव में कोहराम मचा हुआ है । मरने वाले सभी लोग दो परिवारों से बताए जा रहे हैं । घटना पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गहरा दुख व्यक्त किया है


जानकारी के अनुसार 3 सितंबर को समय करीब रात 10:20 बजे एक टेंपो नंबर यूपी 55 टी 4286 जो बहराइच से बलरामपुर जा रहा था, टेंपो में कुल 09 लोग सवार थे । बताया जा रहा हैै कि टेंपो थाना इकौना क्षेत्र अंतर्गत नारायणपुर गांव के पास हाईवे पर ईट से लदी खराब खड़ी ट्राली से टकरा गया और अनियंत्रित होकर पलट गया ।

टेंपो में सवार व्यक्ति हाईवे पर गिर गए तथा बलरामपुर की तरफ से आ रहे ट्रक की चपेट में आ गए ।

इस दौरान 01 पुरुष व 04 महिला (कुल-05) लोगों की मृत्यु हो गई तथा 02 महिला व 01 पुरुष घायल हो गये । घायलों को इलाज हेतु एंबुलेंस से सीएचसी इकौना लाया गया। बताया जा रहा है कि है सभी लोग उतरौला बलरामपुर से बहराइच दरगाह शरीफ मजार पर गए हुए थे और वहां से वापस लौट रहे थे। घटना की सूचनाा मिलते इकौना थाना की पुलिस मौके पर पहुंच गई और घायलों को इलाज के लिए स्वास्थ्यय केंद्र भिजवाया ।पुलिस अधीक्षक अरविंद कुमार मौर्य द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण करने के उपरांंत जानकारी दी है कि सभी लोग बलरामपुर जिले के तहसील उतरौला क्षेत्रर के हााशिम पारा पीलिया बुजुर्ग के निवासी बताए जा रहे हैं उन्होंने बताया कि घटना के संबंध मेंं थाना इकौना पर मुकदमा पंजीकृत कर लाश को पोस्टमार्टटम के लिए भेज दिया गया है तथा अग्रिम आवश्यक कार्यवाही की जा रही है ।मृतकों मे निजामू पुत्र समीउल्ला उम्र करीब 35 वर्ष, किताबुल निशा पत्नी समीउल्ला उम्र करीब 71 वर्ष, लिलाही की पत्नी उम्र करीब 50 वर्ष, परवीन पुत्री रईस उम्र करीब 25 वर्ष तथा रुबीना पुत्री अकरम उम्र करीब 25 वर्ष शामिल हैं । घायलों मे सायरा बानो पत्नी अकरम उम्र करीब 40 वर्ष, आसमा पत्नी शाहिद उम्र करीब 25 वर्ष व बसयुद्दीन पुत्र अकरम उम्र करीब 25 वर्ष निवासी पिड़िया बुजुर्ग दा0 हासिमपारा थाना उतरौला जनपद बलरामपुर शामिल हैं । घटना के बाद से ही पूरे गांव में मातम छाया हुआ है ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 

Below Post Ad

5/vgrid/खबरे