Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

BALRAMPUR:धूमधाम से निकला जुलूस ए मोहम्मदी


अखिलेश्वर तिवारी/आलोक गुप्ता

जनपद बलरामपुर के तहसील उतरौला मुख्यालय पर इस्लाम के प्रचारक हजरत मोहम्मद साहब के यौमे पैदाइश के मौके पर मुस्लिम समुदाय के लोगों द्वारा अपने-अपने घर व क्षेत्र में मस्जिदों को फूल, झालर व गुब्बारों से सजा कर दिन में रोजे रखकर रात भर सबेदारी की। 


मंगलवार की सुबह परंपरागत तरीके से बूढ़े, बच्चे और नौजवान स्थानीय बरदही बाजार पर एकत्रित हुए ।


19 अक्टूबर मंगलवार को बरदही बाजार से मौलाना अजमल साहब उल्मा अहले सुन्नत के नेतृत्व में जुलूस ए मोहम्मदी निकाला गया, जो बाजार के मुख्य मार्ग से होता हुआ श्यामा प्रसाद मुखर्जी चौराहे पर पहुंचा।


श्यामा प्रसाद मुखर्जी चौराहा पर मौलाना जमील खान ने तकरीर किया उसके बाद जुलूस ए मोहम्मदी का समापन हुआ। जुलूस में स्थानीय गुलशन ए आला हजरत जामा मस्जिद, नौजवान ए अहले सुन्नत बशीर मस्जिद, शहजाने रजा चांद मस्जिद, गुलामाने मुस्तफा नूरी मस्जिद, अंजुमन गुलामाने मुस्तफा दरगाह शरीफ, एस आर रजा अंजुमन लालगंज सहित क्षेत्र के मोहल्लों से लोग शामिल हुए जो नात पढ़ते हुए या अली या रसूलल्लाह के नारे लगाते हुए चल रहे थे। 


जुलूस में मौलाना एजाज अहमद ने गोंडा मोड़ तिराहे पर रुककर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा हम लोगों को हजरत मोहम्मद साहब के बताए हुए रास्ते पर चलना चाहिए। 


दूसरों की सेवा करना हमारा धर्म है। कारवां सब्बू मास्टर द्वारा नात पढ़े जाने के साथ-साथ आगे बढ़ता रहा । एजाज मलिक अबरार अहमद हाजी मोहम्मद सलीम महमूद खान एडवोकेट मोनू नूरुद्दीन अब्दुल कयूम खान एडवोकेट करीम अहमद शाहिद अली सहित हजारों की संख्या में लोग उपस्थित थे । 


सुरक्षा की दृष्टि से क्षेत्राधिकारी उदय राज सिंह के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार सिंह, उप निरीक्षक चंद्रपाल यादव व संदीप श्रीवास्तव सहित पुलिस बल के जवान उपस्थित रहे। 

क्षेत्राधिकारी उदय राज सिंह ने बताया क्षेत्र के महदेईया, श्रीदत्तगंज, रानीपुर व पलटन डीह में भी कार्यक्रम सकुशल संपन्न हुआ

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 

Below Post Ad

5/vgrid/खबरे