Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

BALRAMPUR:राज्यमंत्री ने किया पुस्तकालय का शुभारंभ


अखिलेश्वर तिवारी/वेद मिश्र
जनपद बलरामपुर जिला मुख्यालय पर ओम भवन के बगल स्थित बलिदान पार्क में आज गुरु विरजानंद पुस्तकालय का शुभारंभ नमो नमो सैनिक कल्याण नागरिक सुरक्षा होमगार्ड वाह पीआरडी राज्यमंत्री पलटू राम द्वारा किया गया



जानकारी के अनुसार जिले के वरिष्ठ समाजसेवी धीरेंद्र प्रताप सिंह धीरू ने गुरु विरजानंद पुस्तकालय के लिए 3 अलमारी प्रदान किया । इस पुस्तकालय में वेद, रामायण, उपनिषद, सत्यार्थ प्रकाश, मनुस्मृति के अतिरिक्त गरीब छात्रों को पढ़ने के लिए निशुल्क पुस्तकें भी उपलब्ध कराई जाएंगी । 

आयोजक आर्य अशोक तिवारी ने बताया कि जो धनवान लोग हैं और उनके बच्चे पढ़ चुके हैं वह अपनी पुस्तकें यहां पहुंचाएंगे जिसका लाभ गरीब छात्र उठाएंगे । इस अवसर पर राज्यमंत्री पलटू राम का मोहल्ला खलवा वासी, आर्य वीर दल तथा प्रधान संगठन की ओर से माल्यार्पण कर अभिनंदन किया गया । स्वागत करने वालों में दद्दू त्रिपाठी, सेतुबंध त्रिपाठी, विजय प्रताप शुक्ला, विजय प्रताप मिश्र, डॉ दिनेश कुमार मिश्र, सत्य प्रकाश शुक्ला , स्वामी आत्मानंद आदि प्रमुख है। 

राज्य मंत्री पलटू राम ने जवान ज्योति प्रज्वलित करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया और पुष्प अक्षत वर्षा से पुस्तकालय का उद्घाटन हुआ । मंत्री जी ने अपने उद्बोधन में कहा कि मैं निश्चित रूप से ओम भवन में बार-बार यज्ञ आदि श्रेष्ठ कर्मों में भाग लेने के पुण्य प्रताप से ही मंत्री बना हूं । 

उन्होंने आगे कहा कि आर्य समाज और आर्य वीर दल तो पूरे विश्व में फैला हुआ है, लेकिन उत्तर प्रदेश में देवीपाटन परिमंडल के संचालक अशोक आर्य निश्चित रूप से एक आदर्श आर्य समाजी है, जिनके अथक प्रयास से गौ रक्षा से लेकर के शुद्धीकरण तक के कई ऐतिहासिक कार्य हुए हैं । बलिदान पार्क का निर्माण भी इनके अथक प्रयास ही से संभव हो सका है ।

 इसके अतिरिक्त इनकी अगुवाई में ही हम लोगों ने कोरोना काल में 1 महीने तक महर्षि दयानंद ऋषि लंगर चलाया जिसमें भूखे प्यासे को भोजन मिला। आर्य वीर दल संचालक अशोक आर्य सुंदर गीतों के द्वारा माननीय मोदी जी, माननीय योगी जी तथा मंत्री जी का अभिनंदन किया । वंदे मातरम के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 

Below Post Ad

5/vgrid/खबरे