Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

प्रतापगढ़:अमृत महोत्सव मनाने हेतु वृहद स्तर पर तैयार की गई योजना

 

एस के शुक्ला 

प्रतापगढ़। अमृत महोत्सव आयोजन समिति  द्वारा 19 नवंबर 2021 से 19 दिसंबर तक पूरे एक माह स्वतंत्रता सेनानियों की स्मृति में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित होंगे। 



राष्ट्र वासियों के स्वत्व जागरण के निमित्त आयोजित इस अमृत महोत्सव समारोह को व्यापक स्तर पर मनाने की वृहद योजना तैयार की गई है। यह बातें नगर के बाबागंज स्थित एक होटल में पत्रकारों से रूबरू होते हुए महोत्सव आयोजन समिति के संयोजक प्रभा शंकर पाण्डेय व सह संयोजक डॉ. पीयूष कांत शर्मा ने संयुक्त रूप से कहीं। 



उन्होंने बताया कि इसका उद्घाटन समारोह प्रत्येक विकास खंड और नगर स्तर पर 19 नवंबर को आयोजित किया गया है। प्रतापगढ़ नगर का उद्घाटन समारोह 19 नवंबर को शाम शहीद उद्यान में  होगा। उक्त अवसर पर मुख्य वक्ता के रूप में काशी प्रांत के प्रांत प्रचारक रमेश रहेंगे। 



19 दिसंबर को संपन्न होगा जिसमें राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सह सरकार्यवाह रामदत्त चक्रधर का उद्बोधन प्राप्त होगा।इसके मध्य में 20 नवंबर से 15 दिसंबर तक प्रत्येक न्याय पंचायत और बस्ती स्तर पर तिरंगा यात्रा, प्रत्येक ग्राम सभा तक भारत माता की झांकी और भारत माता पूजन कार्यक्रम के साथ साथ जिले के समस्त विद्यालयों, महाविद्यालयों में गोष्ठी, सेमिनार, कला वीथिका, नुक्कड़ नाटक, नुक्कड़ सभा,कवि गोष्ठी, सांस्कृतिक कार्यक्रम, रंगोली प्रतियोगिता,एक ग्राम 75 वृक्ष अभियान,क्रीड़ा प्रतियोगिता आदि विविध कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। 



अमृत महोत्सव आयोजन के लिए समाज के विभिन्न सामाजिक संगठनों और समाज के बंधुओं द्वारा अभियान को गति प्रदान करने के साथ साथ व्यापक जन जागरण  लिए योजना को वृहद स्वरूप प्रदान किया गया है। 



इस मौके पर अमृत महोत्सव आयोजन के पालक अधिकारी डॉ सौरभ पांडेय ,सह संयोजक अनामिका उपाध्याय,रमेश पटेल,विनोद कुमार द्विवेदी,डॉ रंगनाथ शुक्ला,शिव शंकर सिंह, सुरेंद्र प्रसाद रुद्र, सुनील प्रभाकर, सीतांशु ओझा आदि उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 

Below Post Ad

5/vgrid/खबरे