Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

BALRAMPUR:सांस्कृतिक कार्यक्रमों में बच्चों ने बांधा समां


अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर जिला मुख्यालय पर प्रदेश सरकार के निर्देशानुसार नगर पालिका प्रशासन द्वारा दीपावली मेला महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है । 


28 अक्टूबर को शुरू हुआ दीपावली मेला महोत्सव 3 नवंबर को संपन्न होगा । दीपावली मेले में विभिन्न विभागों के स्टाल लगाए गए हैं । साथ ही छोटे छोटे दुकानदारों के स्टाल लगे हैं जहां से लोग खरीदारी कर सकते हैं । 

मेले में प्रत्येक दिन सायंकाल सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें भारतीय परम्परा, स्वच्छता व शिक्षा सहित तमाम दैनिक समस्याओं के प्रति नाटक, गीत व विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से लोगों को जागरूकता का संदेश दिया जा रहा । 

सांस्कृतिक कार्यक्रमों में युवा कल्याण विभाग, माध्यमिक शिक्षा तथा बेसिक शिक्षा विभाग मुख्य भूमिका निभा रहे हैं । 


कार्यक्रम में विभिन्न विद्यालयों के छोटे-छोटे बच्चे सांस्कृतिक कार्यक्रम के माध्यम से लोगों को जागरूक करने का प्रयास कर रहे हैं ।



जानकारी के अनुसार जिला मुख्यालय के एमपीपी इंटर कॉलेज के बड़ा परेड ग्राउंड में दीपावली महोत्सव मेला का आयोजन 28 अक्टूबर को अपर जिलाधिकारी राम अभिलाष द्वारा प्रारंभ किया गया था जिसका समापन 3 नवंबर को होगा । 

उत्तर प्रदेश सरकार के निर्देशों पर मेले का आयोजन नगर पालिका परिषद बलरामपुर द्वारा कराया जा रहा है । 

नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष किताबुन निशा तथा उनके प्रतिनिधि शाबान अली अधिशासी अधिकारी राकेश कुमार जयसवाल के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान पूरी निगरानी कर रहे हैं। 

सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन माध्यमिक तथा बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा कराया जा रहा है, जिसकी पूरी निगरानी राजकीय विद्यालय के प्रधानाचार्य चंदन पांडे कर रहे हैं ।

 सांस्कृतिक कार्यक्रमो में पूरे दिन विशिष्ट गणमान्य व्यक्तियों का आगमन लगातार हो रहा है । इसके अलावा स्थानीय लोग मेले में लगाए गए तमाम स्टालों पर जाकर एक और जहां विभिन्न योजनाओं की जानकारी प्राप्त कर रहे हैं ।


वहीं दूसरी ओर स्थानीय दुकानदारों द्वारा लगाए गए स्टालों से आवश्यक सामानों की खरीदारी भी कर रहे हैं । 

दीपावली मेले के चौथे दिन सांस्कृतिक कार्यक्रमों में प्रमुख रूप से सिटी मांटेसरी इंटर कॉलेज, पायनियर पब्लिक स्कूल एंड कॉलेज,  सेंट जेवियर्स हायर सेकेंडरी स्कूल व जीसस एंड मेरी स्कूल के अलावा युवा कल्याण विभाग की ओर से तमाम कलाकारों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया । इस दौरान सपा से सभासद शफीक अहमद तारीख पठान गौ सेवक रविंद्र गुप्ता कमलापुरी सहित तमाम लोग मौजूद थे ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 

Below Post Ad

5/vgrid/खबरे