Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

BALRAMPUR...पायनियर पब्लिक स्कूल के बच्चों में ऑनलाइन सेलिब्रेट किया त्यौहर




अखिलेश्वर तिवारी

जनपद बलरामपुर जिला मुख्यालय स्थित अंग्रेजी माध्यम विद्यालय पायनियर पब्लिक स्कूल एंड कॉलेज के बच्चों ने ऑनलाइन भैया दूज त्योहार मना कर एक दूसरे को बधाइयां दी । बहनों ने अपने घर रह कर भैया दूज की पूजा किया तथा विद्यालय द्वारा उपलब्ध कराए गए सुविधा पर ऑनलाइन एक दूसरे को फेस्टिवल सेलिब्रेट किया । विद्यालय के प्रबंध निदेशक डॉ एमपी तिवारी ने ऑनलाइन बच्चों को भैया दूज की बधाई देते हुए इसके महत्व के विषय में विस्तार से जानकारी दी ।भैया दूज परंपरा के अनुसार बहनों ने पूजन किया । इस त्यौहार में बहने अपने भाई के लंबी उम्र तथा कुशलता की कामना करती हैं । यह पूजन यमदेव को समर्पित होता है । माना जाता है कि किसी भी जीव के मृत्यु से एम देव का सीधा संबंध होता है । इसलिए यम देव को प्रसन्न करके बहने अपने भाई के लंबी उम्र की कामना भैया दूज के दिन कर रही हैं। इस अवसर पर विद्यालय के सह निर्देशक आकाश तिवारी, अध्यक्ष डा0 पी0एन0 तिवारी, कोषाध्यक्ष मीता तिवारी, उपाध्यक्ष शैलेश तिवारी, उप प्रधानाचार्य प्रमोद कुमार श्रीवास्तव, संतोष श्रीवास्तव, शिखा पाण्डेय अध्यापकगण राघवेन्द्र त्रिपाठी (एक्टीविटी इंचार्ज), अशोक कुमार शुक्ला, ए0के0 तिवारी, टी0एन0 शुक्ल, मेराज अहमद, पूनम चैहान, राजमणि, लता श्रीवास्तव, किरन मिश्रा, नीलम श्रीवास्तव, नेहा श्रीवास्तव, रूबी त्रिपाठी, अर्चना श्रीवास्तव, विश्वनाथ तिवारी, अखिलेश शुक्ला, आरिज रजा अंसारी, कपिल निषाद, विश्वनाथ तिवारी, आकृष्ट शुक्ला, डी0डी0 पाण्डेय,शालिनी शुक्ला, तौफीक अहमद, दुर्गा प्रसाद यादव, राजेश कुमार त्रिपाठी (पी0टी0आई0) वली आलम, राजीव श्रीवास्तव एवं मनोज शुक्ला ने ऑनलाइन बच्चों को बधाई प्रेषित की है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 

Below Post Ad

5/vgrid/खबरे