Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

मोदी व योगी के नेतृत्व में सनातन धर्म की रक्षा के साथ ब्राह्मण समाज का सम्मान है सुरक्षित :धीरज ओझा

बभनमई में आयोजित हुआ भगवान परशुराम ब्राह्मण रत्न अलंकरण समारोह 

एस के शुक्ला

प्रतापगढ़। जनपद के रानीगंज क्षेत्र स्थित बभनमई के एक मैरिज हाल में आयोजित भगवान परशुराम ब्राह्मण रत्न अलंकरण समारोह में सम्पूर्ण विधानसभा क्षेत्र से पधारे पं विनोद तिवारी, पं शशिकांत तिवारी, पं शोभनाथ पाण्डेय, पं अनुज मिश्र, पं ब्रम्हदीन, पं बलराम मिश्र व्याकरणाचार्य, पं शिव दयाल मिश्र, पं शिवदयाल मिश्र, पं बृजेश नारायण त्रिपाठी, पं वाचस्पति मिश्र, पं अमितोष मिश्र व पं शीताभचंद्र समेत लगभग 300 से अधिक पुरोहित ब्राह्मणों एवं आचार्यों का पाद प्रच्छालन व तिलक लगाकर विधायक रानीगंज अभय कुमार उर्फ धीरज ओझा जी ने अभिनंदन करते हुए उन्हें पूजन सामग्री किट, अंगवस्त्र व कम्बल सप्रेम भेंट किया। 


विधायक धीरज ओझा द्वारा की प्रारंभ की गई इस नई पहल पर आचार्यों एवं ब्राह्मणों में अत्यधिक उत्साह का माहौल देखा गया। 


समस्त आचार्यों एवं ब्राह्मणों ने उन्मुक्त कंठ से विधायक के इस आयोजन की सराहना करते हुए गदगद स्वर से उन्हें अपना आशीर्वचन प्रदान किया।


 इस दौरान विधायक धीरज ओझा ने कहा कि आज प्रधानमंत्री मोदी व मुख्यमंत्री योगी के नेतृत्व में देश व प्रदेश में न केवल सनातन धर्म की रक्षा हो रही है बल्कि ब्राह्मण समाज का सम्मान भी सुरक्षित है। 


जहां एक ओर भारत का खोया हुआ आध्यत्मिक-सांस्कृतिक गौरव एक बार पुनः प्राप्त रहा है वही अयोध्या, काशी व मथुरा की तर्ज पर रानीगंज क्षेत्र में भी प्रधानमंत्री मोदी व  मुख्यमंत्री की प्रेरणा से माँ वाराही देवी धाम व शनिदेव धाम का सौंदर्यीकरण कार्य किया जा रहा है। 


क्षेत्र के दांदूपुर रेलवे स्टेशन का नाम माँ बाराही देवी धाम होने से रानीगंज क्षेत्र को बहुत बड़ी शौगत मिली है। इतना ही नही क्षेत्र में दर्जनों पौराणिक मंदिर जो उपेक्षित पड़े थे उनका भी जीर्णोद्धार कराया जा रहा है।



 इस दौरान मण्डल अध्यक्ष विजय कौशल, प्रशान्त श्रीवास्तव व बृजेश पटेल, प्रतिनिधि अजय ओझा व शिवम ओझा, जयेंद्र नाथ उपाध्याय, युवा मोर्चा के अश्वनी शुक्ल, गिरीश गोलू, अभिजीत विपुल, रोहित बाबू, हितेश त्रिपाठी, सुजीत सिंह, अंगद मौर्या व मीडिया प्रभारी ललित तिवारी इत्यादि ने आयोजन में अपना सहयोग प्रदान किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 

Below Post Ad

5/vgrid/खबरे