Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

कैबिनेट मंत्री द्वय ने बाबा बेलखरनाथ धाम में पक्का स्नाट घाट, रखहा अल्पिका की सीसी लाइनिंग परियोजना व सिंचाई कालोनी में स्थित डाक बंगले के पुनर्निर्माण परियोजना का किया शिलान्यास

209.49 लाख जल जीवन मिशन के अन्तर्गत निर्मित पाइप पेयजल योजना का किया लोकार्पण

एस के शुक्ला 

प्रतापगढ़। प्रदेश के ग्राम्य विकास एवं समग्र ग्राम विकास मंत्री राजेन्द्र प्रताप सिंह ‘‘मोती सिंह’’ एवं जल शक्ति मंत्री (सिंचाई एवं जल संसाधन बाढ़ नियंत्रण, लघं सिंचाई नमामि गंगा एवं ग्रामीण जलापूर्ति विभाग) डा0 महेन्द्र सिंह ने संयुक्त रूप से वीरमऊ विष्णुदत्त (ग्राम करमाही) में 209.49 लाख लागत की जल जीवन मिशन के अन्तर्गत निर्मित पाइप पेयजल योजना का पम्पहाउस र्स्टाटर के बटन को दबाकर लोकार्पण किया।


इसी के साथ ही मंत्री  ने बाबा बेलखरनाथधाम में पक्का स्नान घाट निर्माण परियोजना लागत 1238.15 लाख एवं रखहा अल्पिका के साइड स्लोप लाइनिंग के निर्माण की परियोजना लागत 757.30 लाख तथा सिंचाई कालोनी में स्थित डाक बंगले के पुनर्निर्माण कार्य की परियोजना लागत 90.81 लाख का शिलान्यास किया गया।

मंत्री द्वय बाबा बेलखरनाथधाम में दर्शन-पूजन के बाद आयोजित जनसभा में पहुॅचने पर क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों द्वारा भव्य स्वागत किया गया।

आयोजित जनसभा को सम्बोधित करते हुये कैबिनेट मंत्री राजेन्द्र प्रताप सिंह ‘‘मोती सिंह’’ ने कहा कि पट्टी विधानसभा क्षेत्र के विकास के लिये मैं अन्तिम सांस तक प्रयास करता रहूॅगा।


 उन्होने कहा कि दिसम्बर-2021 तक सभी ग्राम पंचायतें में राष्ट्रीय ग्रामीण पाइप पेयजल योजना के अन्तर्गत हर घर को जल से नल की सुविधा उपलब्ध करा दी जायेगी। उन्होने कहा कि प्रधानमंत्री जी का सपना है कि 2024 तक पूरे देश में हर घर को नल से जल की सुविधा प्राप्त हो सके।


 पट्टी क्षेत्र में कराये गये विकास कार्यो की चर्चा करते हुये मंत्री जी ने कहा कि क्षेत्र के विकास में मैं सतत् लगा रहूॅगा। हर गरीब को आवास, पेयजल सुविधा, गैस कनेक्शन एवं निःशुल्क राशन की सुविधा उपलब्ध करायी जा रही है।


 पूरे क्षेत्र में सड़कों जाल बिछाया जा चुका है। बेलखरनाथधाम में पक्के स्नान घाट के निर्माण परियोजना के सम्बन्ध में मंत्री जी ने कहा कि बेलखरनाथधाम में दर्शनार्थियों के लिये भी सुविधायें उपलब्ध करायी जायेंगी ताकि पर्यटन के क्षेत्र में यह स्थल राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त कर सके। कार्यक्रम में जल शक्ति मंत्री डा0 महेन्द्र सिंह ने सम्बोधित करते हुये कहा कि प्रधानमंत्री की प्रेरणा से भूगर्भ जल के संरक्षण हेतु अटल भूजल योजना एवं सबको शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने के लिये जल जीवन मिशन तथा किसानों को सिंचाई हेतु सुविधा उपलब्ध कराने के लिये प्रधानमंत्री किसान सिंचाई योजना प्रारम्भ की गयी है।



 उन्होने कहा कि केन्द्र सरकार ने 5 साल में 25 लाख हेक्टेयर जमीन को सिंचित क्षेत्र बनाया है, दशकों से लम्बित बाण सागर परियोजना, गंगा परियोजना, बुन्देलखण्ड सिंचाई परियोजना लम्बित पड़ी थी जिसे चालू कराया गया है। 


सिंचाई विभाग के अन्तर्गत 100 दिन में 27500 पुलियों का निर्माण कराया गया है। प्रदेश में मुख्यमंत्री के नेतृत्व में अभूतपूर्व विकास कार्य कराये गये है, आजादी के 70 वर्ष में मात्र 12 मेडिकल कालेज बनाये गये जबकि 4 सालों में 30 नये मेडिकल कालेज खोले गये।


 इसी तरह पूर्वान्चल एक्सप्रेसवे, बुन्देलखण्ड एक्सप्रेसवे निर्मित किये जा रहे है तथा 9 नये एयरपोर्ट चालू कराये गये। यही नही एशिया का सबसे बड़ा अन्तर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट जेवर में बन रहा है। इस तरह सरकार ने रेल, वायु एवं सड़क परिवहन की कनेक्टिविटी में अभूतपूर्व विकास किया है।


 पहली बार किसानों के लिये किसान सम्मान निधि की घोषणा की गयी जिसके अन्तर्गत उत्तर प्रदेश के 2 करोड़ 42 लाख किसानों को सहायता प्राप्त हो रही है तथा किसानों से धान एवं गेहूॅ की समर्थन मूल्य पर रिकार्ड खरीद की गयी है जिससे प्रदेश का किसान खुशहाल हुआ है तथा उसकी आय में अभिवृद्धि हुई है।



 मंत्री  ने बाबा बेलखरनाथधाम की चर्चा करते हुये कहा कि यह देश के प्राचीनतम मन्दिरों में है, इस स्थल की अवस्थापना सुविधाओं का विकास कर यहां पार्क और साउण्ड एण्ड लाइटिंग की व्यवस्था, स्नानघर, विश्राम घर आदि व्यवस्थायें विकसित कर इसे भव्य धाम एवं पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किया जायेगा।


 मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में भारत के गौरव की पुर्नस्थापना की जा रही है, इसी क्रम में प्रधानमंत्री  द्वारा 13 दिसम्बर को विश्वनाथ कारीडोर का उद्घाटन किया जायेगा और देश के प्रसिद्ध मन्दिरों का पुर्नउद्धार किया जा रहा है। 



प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में सीमाओ की सुरक्षा हेतु भारत माला प्रोजेक्ट के अन्तर्गत सीमाआेंं पर सड़क का जाल बिछाया जा रहा है तथा इसी तरह सागर माला परियोजना के अन्तर्गत समुद्र पर बन्दरगाह निर्मित किये जा रहे है जिससे भारत की सीमायें सुरक्षित हुई तथा आवागमन की सुविधा भी विकसित हुई है। 


कैबिनेट मंत्री डा0 महेन्द्र सिंह विधायक रानीगंज धीरज ओझा के बभनमई रानीगंज स्थित विधानसभा कार्यालय पर आयोजित भाजपा सदस्यता अभियान में भी सम्मिलित हुये। जनसभा का आयोजन दिनेश शर्मा प्रतिनिधि मंत्री डा0 महेन्द्र सिंह द्वारा किया गया।


 कार्यक्रम का संचालन अनुराग मिश्रा जिला मंत्री भाजपा द्वारा किया गया। इस अवसर पर मंगरौरा ब्लाक प्रमुख राजीव प्रताप सिंह ‘‘नन्दन भईया’’, बेलखरनाथधाम प्रमुख सुशील सिंह, आसपुर देवसरा ब्लाक प्रमुख कमलाकान्त यादव, जिला पंचायत सदस्य पूनम इन्सान, पूर्व सभासद सन्तोष दूबे, भाजपा नेता डब्बू सिंह,मंत्री मोती सिंह के मीडिया प्रभारी विनोद पाण्डेय, जिला महामंत्री भाजपा राजेश सिंह सहित अधिकारियों में मुख्य विकास अधिकारी ईशा प्रिया, अधीक्षण अभियन्ता सिंचाई आशुतोष सारस्वत, चीफ इंजीनियर ए0के0 सिंह, जल निगम के अधिशासी अभियन्ता सुरेन्द्र कुमार, अधीक्षण अभियन्ता जल निगम ए0के0 सिंह, उपजिलाधिकारी पट्टी डी0पी0 सिंह, जिला सूचना अधिकारी विजय कुमार, परियोजना निदेशक डी0आर0डी0ए0 आर0सी0 शर्मा, जिला पंचायत राज अधिकारी रविशंकर द्विवेदी, सम्बन्धित खण्ड विकास अधिकारी एवं कर्मचारी तथा जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 

Below Post Ad

5/vgrid/खबरे