Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

BALRAMPUR:गुरु गोविंद सिंह के पुत्रों का शहीदी दिवस


अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर जिला मुख्यालय के अंग्रेजी माध्यम विद्यालय पायनियर पब्लिक स्कूल एंड कॉलेज परिसर में मंगलवार को गुरु गोविंद सिंह के चारों पुत्रों का बलिदान दिवस मनाया गया ।


28 दिसम्बर को शहर के अग्रेंजी माध्यम विद्यालय पॉयनियर पब्लिक स्कूल एण्ड कॉलेज में ‘‘गुरू गोविन्द सिंह के चारो पुत्रों का बलिदान दिवस‘‘ मनाया गया। 


स्कूल के प्रबन्ध निदेशक डा0 एम0पी0 तिवारी ने चारो साहिबजादों के बारे में बच्चों को बताया कि सिख्खों के दशम गुरू गोविन्द सिंह के चार सुपुत्रों जिनकी उम्र 6 से 12 वर्ष की थी उनके नाम साहिबजादा अजीत सिंह, जुझार सिंह, जोरावर सिंह व फतेह सिंह का सामूहिक रूप से बलिदान कर दिया गया था। 


छोटे साहिबजादे के लिए ‘‘निक्कियां जिदां, वड्डा साका‘‘ गुरू गोविन्द सिंह जी के छोटे साहिबजादे की सहादत को जब भी याद किया जाता है तो सिख्ख संगत के मुख से यह लफ्ज ही बयां होते है। एक सभा में मौजूद मुलाजिम ने साहेबजादों को वजीर खां ने सामने से झुकाकर सलामी देने को कहा। 


इस पर उन्होनें कोई जवाब नही दिया और कहा हम अकालपुरख और गुरू पिता के अलावा किसी के सामनें भी सिर नहीं झुकाते आखिर में दो साहेबजादों को जिंदा दीवारों में चुनवाने का एलान कर दिया। 


जब दीवाल तोड़ा गया तो दोनों साहेबजादों के स्वांस बाकी था, लेकिन मुगलों का कहर ढा गया और जबरदस्ती मौत के गले लगा दिया।


 इस अवसर पर विद्यालय में भाषण कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें माशू श्रीवास्तव, आकृति श्रीवास्तव, आयुशी श्रीवास्तव, प्रियश प्रसून मिश्रा, निखिल त्रिपाठी, अंशिका यादव तथा आदित्य गुप्ता नें अपना-अपना विचार प्रस्तुत किया, जिससे विद्यार्थियों के मन में अपना एक अष्ट छाप डाल दिया। 


‘‘शहीदी बलिदान दिवस‘‘ के अवसर पर विद्यालय के सह निर्देशक आकाश तिवारी, अध्यक्ष डा0 पी0एन0 तिवारी, कोषाध्यक्ष मीता तिवारी, उपाध्यक्ष शैलेश तिवारी, उप प्रधानाचार्य प्रमोद कुमार श्रीवास्तव, संतोष श्रीवास्तव, शिखा पाण्डेय अध्यापकगण राघवेन्द्र त्रिपाठी (एक्टीविटी इंचार्ज), अशोक कुमार शुक्ला, ए0के0 तिवारी, टी0एन0 शुक्ल, मेराज अहमद, पूनम चौहान, राजमणि, लता श्रीवास्तव, किरन मिश्रा, नीलम श्रीवास्तव, नेहा श्रीवास्तव, अर्चना श्रीवास्तव, विश्वनाथ तिवारी, अखिलेश शुक्ला, कपिल निषाद, विश्वनाथ तिवारी, आकृष्ट शुक्ला, डी0डी0 पाण्डेय, शालिनी शुक्ला, तौफीक अहमद, दुर्गा प्रसाद यादव, आशुतोष मिश्रा, अशोक चौहान (पी0टी0आई0) वली आलम, राजीव श्रीवास्तव एवं मनोज शुुक्ल मौजूद थे ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 

Below Post Ad

5/vgrid/खबरे