Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

मनकापुर के सिपाही को मिला ईमानदारी का इनाम,पुलिस अधीक्षक गोंडा ने रास्ते में मिले 50 हज़ार युवक को लौटाने पर किया सम्मानित

इमरान अहमद

मनकापुर गोण्डा:मनकापुर में तैनात सिपाही आशीष कुमार को ईमानदारी दिखाने पर पुलिस अधीक्षक गोंडा ने अपने कार्यालय बुलाकर प्रशस्ति पत्र व बुके भेट कर सम्मानित किया। 


साथ ही उसका उत्साहवर्धन करते हुए भविष्य मे भी ईमानदारी से डयूटी निभाने की शुभकामनाएं दी।



बता दें की बीते शुक्रवार को मनकापुर के आईटीआई स्थित पीएनबी बैंक में डयूटी पर तैनात सिपाही आशीष कुमार को बैंक के गेट के बाहर जमीन पर गिरा हुआ पचास हजार रुपये मिला था।


जिस को सिपाही ने ईमानदारी दिखाते हुए मिला रुपया उक्त शाखा प्रबंधक को जमा कर दिया और आशंका ज़ाहिर की कि यह पैसा किसी ग्राहक का बैंक से निकालने के बाद वापस घर जाते समय संभवतः गिर गया होगा।


तभी जगेशर पुत्र सीताराम नि0बरई पुरवा मौजा पचपुटी जगतापुर थाना मनकापुर गोंडा बैंक पहुंच कर पैसे निकालने व कहीं गिर जाने के संबंध में बैंक मैनेजर को बताया।


जिस पर शाखा प्रबंधक ने जाँच पड़ताल कर सिपाही को मिले रूपए जगशेर को सिपाही की मौजूदगी में वापस किया गया।अपने गिरे हुए पैसे पाकर जगशेर ने पुलिस की ईमानदारी की सराहना की। 


साथ ही वहाँ मौजूद लोगों ने पुलिस की भूरी भूरी प्रशंसा किया था। 


सिपाही की इस ईमानदारी की पुलिस अधीक्षक ने सराहना की और उसको बुलाकर सम्मानित भी किया

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 

Below Post Ad

5/vgrid/खबरे