Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

प्रतापगढ़: विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 नामांकन प्रक्रिया के दौरान होगा यातायात परिवर्तन, जानिए रूट डायवर्जन एवं पार्किंग व्यवस्था

वेद व्यास त्रिपाठी

प्रतापगढ़:दिनांक 01.02.2022 से 11.02.2022 तक होने वाली विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 की नामांकन प्रक्रिया के दौरान यातायात व्यवस्था सुचारू-रूप से बनाए रखने एवं शांति-व्यवस्था के दृष्टिगत (समय 10ः00 बजे से 15ः00 बजे तक) सभी प्रकार के वाहनों का रूट- डायवर्जन व नामांकन में आने वाले वाहनों हेतु पार्किंग स्थल के सम्बन्ध में विवरण निम्नवत है।


सभी प्रकार के वाहनों का रूट- डायवर्जन

  • कटरा रोड की तरफ से विकास भवन/ट्रेजरी चौराहे की ओर आने वाले वाहन सुखपाल नगर, सिटी, मीराभवन होते हुए जायेंगे। 


  • ट्रेजरी चौराहा से विकास भवन/कटरा की तरफ जाने वाले वाहन पीडब्ल्यूडी तिराहा, अम्बेडकर चौराहा, मीराभवन, सिटी, सुखपाल नगर होते हुए जायेंगे।

नामांकन में आने वाले वाहनों हेतु पार्किंग स्थल की व्यवस्था।

  • प्रत्याशियों के वाहनों हेतु पार्किंग स्थल ट्रेजरी आफिस की तरफ कृषि आफिस के पास होगा तथा कटरा रोड की तरफ सदर ब्लाक कालोनी परिसर में होगा।।                     
  • नामांकन ड्यूटी से सम्बन्धित अधिकारियों/कर्मचारियों के वाहनों हेतु पार्किंग स्थल सदर ब्लाक आफिस परिसर में होगा। 


बैरियर-नामांकन स्थल से 100 मीटर की दूरी पर दोनो तरफ (ट्रेजरी चौराहे व कटरा चौराहे) फिक्स बैरियर रहेगा। 

नोट:विधान सभा सदस्य हेतु नामांकन स्थल अफीम की कोठी पर तथा विधान परिषद सदस्य हेतु नामांकन स्थल विकास भवन में बनाया गया है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 

Below Post Ad

5/vgrid/खबरे