रजनीश/ज्ञान प्रकाश करनैलगंज(गोंडा)। छह बार विधायक रहे करनैलगंज के भाजपा विधायक के तेवर बागी हो सकते हैं। करनैलगंज के भाजपा विधायक कुंवर अज...
रजनीश/ज्ञान प्रकाश
करनैलगंज(गोंडा)। छह बार विधायक रहे करनैलगंज के भाजपा विधायक के तेवर बागी हो सकते हैं।
करनैलगंज के भाजपा विधायक कुंवर अजय प्रताप सिंह लल्ला भैया भाजपा से टिकट न मिलने से अन्य किसी दल या निर्दलीय चुनाव लड़ने की तैयारी में है। वर्ष 1989 में पहली बार विधायक बनने वाले करनैलगंज के भाजपा विधायक लल्ला भैया मौजूदा समय में भारतीय जनता पार्टी के विधायक हैं।
पार्टी द्वारा उनका टिकट काटे जाने से क्षेत्र में तमाम तरह की अटकलें लगाई जा रही हैं। मगर उन्होंने चुनाव लड़ने की तैयारी बना ली है।
लल्ला भैया के पुत्र कुंवर शारदेन मोहन सिंह ने दूरभाष पर बताया कि पार्टी द्वारा टिकट काटकर उन्हें आहत किया गया है।
ऐसी स्थिति में हुए किसी अन्य दल या निर्दलीय किसी भी रूप से वह करनैलगंज विधानसभा का चुनाव लड़ेंगे और चुनाव की सभी तैयारियां चल रही है।
उन्होंने क्षेत्र में अटकलों पर विराम लगाते हुए कहा कि पार्टी ने उनका टिकट क्यों काटा उस पर चर्चा करने का समय अब नहीं है।
बावजूद उसके वह चुनाव लड़ने की तैयारी में हैं। उन्होंने बताया कि टिकट कटने की सूचना के बाद कई दलों से लगातार फोन आ रहे हैं।
कई दल लगातार उनके संपर्क में हैं और वह अभी किसी दल की घोषणा न करते हुए निर्दलीय चुनाव लड़ने की योजना में है।
COMMENTS