आर के गिरी गोण्डा: रिजर्व पुलिस लाइन में आयोजित एक कार्यक्रम में पीएसी के एक आरक्षी ने अपने 51 पूड़ी खाने के रिकॉर्ड को तोड़ते हुए इस बार 6...
आर के गिरी
गोण्डा: रिजर्व पुलिस लाइन में आयोजित एक कार्यक्रम में पीएसी के एक आरक्षी ने अपने 51 पूड़ी खाने के रिकॉर्ड को तोड़ते हुए इस बार 60 पूड़ी खाकर प्रथम स्थान हासिल किया है।
पुलिस अधीक्षक ने प्रथम व द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले आरक्षी को प्रशस्ति पत्र व एक हजार रुपए का नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया है।
मुख्यालय के रिजर्व पुलिस लाइन में प्रतिवर्ष बड़ा खाना कार्यक्रम प्रतियोगिता का आयोजन किया जाता है।
इस प्रतियोगिता में पुलिस व पीएसी के जवान प्रतिभाग करते हैं। पुलिस अधीक्षक स्वयं इन आरक्षी को अपने हाथों से खाना परोस कर खिलाते हैं। उन्हीं की देखरेख में इस कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है।
मंगलवार को आयोजित इस कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा ने प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे रिक्रूट आरक्षियों को स्वयं भोजन परोसकर जवानों संग बैठकर भोजन किया।
कार्यक्रम के विषय में एसपी ने जानकारी देते हुए बताया कि जिले में रिक्रूट आरक्षियों के पासिंग आउट परेड से पूर्व आयोजित बड़ा खाना कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें वहां मौजूद रहकर रिक्रूट आरक्षियों को स्वयं भोजन परोसा तथा उनके साथ भूमि पर बैठकर भोजन भी ग्रहण किया।
इस खाना प्रतियोगिता में पिछली बार आयोजित की गई थी। जिसमें प्रथम स्थान पाने वाले पीएसी के मुख्य आरक्षी ऋषिकेश राय ने पुनः अपने ही 51 पूड़ी खाने के पूर्व रिकॉर्ड को तोड़ते हुए 60 पूड़ी खाकर प्रथम स्थान हासिल कर नया रिकॉर्ड बनाया है।
इसी तरह आरक्षी अमित कुमार सिंह ने 48 पूड़ी खाकर द्वितीय स्थान हासिल किया। इसमें प्रथम व द्वितीय स्थान पाने वाले मुख्य आरक्षी व रिक्रूट आरक्षी को नगद पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया।
उन्होंने कहा कि इस पूरे कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए मैं अपने समस्त कर्मचारियों अधिकारियों के उज्जवल भविष्य की कामना करता हूं।
कहा कि ऐसे कार्यक्रमों के आयोजन से कर्मचारियों का मनोबल बढ़ने के साथ-साथ एक दूसरे के प्रति लगाव बढ़ता है। वही अपने वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठकर एक साथ भोजन करने से आरक्षी व अन्य कर्मचारी काफी खुशहाल रहे।
खाना प्रतियोगिता में क्षेत्राधिकारी सदर व एसपी के पीआरओ को मिला तीसरा स्थान
रिजर्व पुलिस लाइन में आयोजित बड़ा खाना कार्यक्रम में क्षेत्राधिकारी सदर व एसपी के पीआरओ ने प्रतिभाग किया। लेकिन इन्हें तीसरा स्थान मिला।
इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज, समस्त क्षेत्राधिकारीगण, प्रतिसार निरीक्षक, पीआरओ पुलिस अधीक्षक एवं अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
COMMENTS