Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

BALRAMPUR:सुभाष चंद्र जयंती अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन


अखिलेश्वर तिवारी
बलरामपुर जिला मुख्यालय के अंग्रेजी माध्यम विद्यालय पायनियर पब्लिक स्कूल एंड कॉलेज परिसर में रविवार को नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती सांस्कृतिक कार्यक्रमों के बीच मनाया गया ।


विद्यालय के प्रबंध निदेशक डॉ एमपी तिवारी ने तमाम सहयोगी अध्यापक अध्यापिकाओं व छात्र छात्राओं के साथ नेता जी के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की । 


साथ ही विद्यालय में विभिन्न प्रतियोगिताओं का वर्चुअल आयोजन किया गया ।



जानकारी के अनुसार 23 जनवरी को शहर के अग्रेंजी माध्यम विद्यालय पॉयनियर पब्लिक स्कूल एण्ड कॉलेज, बलरामपुर में ऑनलाइन ‘‘नेताजी सुभाष चंद्र बोस जयंती‘ मनाया गया। 


नेताजी सुभाष चंद्र के जयंती अवसर पर विद्यालय के प्रबन्ध निदेशक डा0 एम0पी0 तिवारी नें उनके चित्र पर माल्यापर्ण करके द्धीप प्रज्जवलित किया । 


प्रबंध निदेशक ने बच्चों को ऑनलाइन संदेश दिया कि भारत में स्वतंत्रता संग्राम के महानायक और ‘जय हिंद‘ का नारा देने वाले सुभाष चंद्र बोस की जयंती हर साल 23 जनवरी को मनाई जाती है । 


सुभाष चंद्र बोस का जन्म 23 जनवरी 1897 को उड़ीस के कटक मे हुआ था। उनके जन्म को नेताजी सुभाष चंद्र बोस जयंती के रूप में मनाकर उन्हें याद किया जाता है । साथ ही उन्हें श्रद्धांजलि भी दी जाती है। 


सुभाष चंद्र बोस राजनेता और बुद्धिजीवी नेता को भारतीय राजनीतिक व्यवस्था में खास योगदान के लिए जाना जाता है । नेताजी के जन्मदिवस को ‘पराक्रम दिवस‘ के रूप में भी मनाया जाता है। 


नेताजी सुभाष चंद्र बोस केवल एक इंसान का नाम नहीं है बल्कि ये नाम है उस वीर का, जिनकी रगो में केवल देशभक्ति का खून बहता था। बोस भारत मां के उन वीर सपूतों में से एक हैं, जिनका कर्ज आजाद भारतवासी कभी नहीं चुका सकते है। 


अपनी मातृभूमि को गुलामी की जंजीर से आजाद कराने के लिए खुशी-खुशी अपना लहू बहाने वाले नेताजी सुभाष चंद्र बोस पूर्वी एशिया पहुंचकर उन्होंने रास बिहारी बोस से ‘स्वतंत्रता आन्दोलन‘ का कमान लिया और ‘आजाद हिंद फौज‘ का गठन किया । 


उन्होंने नारा दिया था कि ‘‘तुम मुझे खून दो मैं तुम्हें आजादी दूंगा‘‘। इसके बाद सुभाष जी को ‘नेताजी‘ कहा जाने लगा। ‘‘नेताजी सुभाष चंद्र बोस जयंती‘ के अवसर पर विद्यालय में ऑनलाइन विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किये गये। 


जिसमें कला एवं पोस्टर, भाषण तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। 


कला एवं पोस्टर प्रतियोगिता के अर्न्तगत प्राइमरी ग्रुप से आराध्या यादव तथा अक्षत, अवन्तिका चौधरी, आरोही खण्डेलवाल, काव्या श्रीवास्तव, आदित्य श्रीवास्तव, सुभम् चौरसिया, आशुतोष, वीरा जायसवाल, प्रांजल सिंह, सिद्धि, अविरल, नित्या मोदनवाल, अशिता, तनमय, दिव्यांश, आराध्या पाण्डेय, आराध्या श्रीवास्तव, अनय सिंह, हर्ष, जान्हवी, फौवाज, अंशुमान, तान्या तथा नित्या नें अपनी-अपनी कला का प्रदर्शन किया। तत्पश्चात् भाषण प्रतियोगिता के अन्तर्गत असरफ रजा, तनिष्का कशौधन, रितिका सिंह एवं आकृति मिश्रा नें सुभाष जंयती के अवसर पर अपना-अपना विचार प्रस्तुत किया। सांस्कृतिक कार्यक्रम के अन्तर्गत अभिषेक तिवारी, आकाश वर्मा, तनिष्का कशौंधन एवं श्रेया गुप्ता नें आजाद हिन्द फौज के सेनापति का अभिनय करते हुए तथा स्वास्तिका पाण्डेय, जान्हवी राय, स्नेहा दूबे एवं साक्षी त्रिपाठी नें बन्दे मातरम् एव ंहम फौजी है इस देश के नामक गीत पर बहुत ही सुन्दर प्रस्तुति दी। 



इस अवसर पर विद्यालय के सह निर्देशक आकाश तिवारी अध्यक्ष डा0 पी0एन0 तिवारी, कोषाध्यक्ष मीता तिवारी, उपाध्यक्ष शैलेश तिवारी, उप प्रधानाचार्य प्रमोद कुमार श्रीवास्तव, संतोष श्रीवास्तव, शिखा पाण्डेय अध्यापकगण राघवेन्द्र त्रिपाठी (एक्टीविटी इंचार्ज), अशोक कुमार शुक्ला, ए0के0 तिवारी, टी0एन0 शुक्ल, मेराज अहमद, पूनम चौहान, राजमणि, लता श्रीवास्तव, किरन मिश्रा, नीलम श्रीवास्तव, नेहा श्रीवास्तव, अर्चना श्रीवास्तव, विश्वनाथ तिवारी, अखिलेश शुक्ला, कपिल निषाद, विश्वनाथ तिवारी, आकृष्ट शुक्ला, डी0डी0 पाण्डेय, शालिनी शुक्ला, तौफीक अहमद, दुर्गा प्रसाद यादव, आशुतोष मिश्रा, अशोक चौहान (पी0टी0आई0) वली आलम, राजीव श्रीवास्तव एवं मनोज शुक्ला ने उपस्थित होकर ‘‘नेताजी सुभाष चंद्र बोस जयंती‘ को मनाया गया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 

Below Post Ad

5/vgrid/खबरे