Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

BALRAMPUR:अतिक्रमण की समस्या बन रही मुसीबत


अखिलेश्वर तिवारी/नरेन्द्र पटवा
जनपद बलरामपुर के तहसील उतरौला मुख्यालय पर अतिक्रमण की समस्या मुसीबत बनती जा रही है । 


अतिक्रमण के कारण वाहन चालक ही नही बल्कि राहगीर भी परेशान हैं। जिम्मेदारों से नगर के बुध्दिजीवी व समाजसेवियों ने कई बार अतिक्रमण हटवाने की मांग की है परंतु कोई सुनवाई नहीं की जा रही है । 


स्थानीय लोग जाम की समस्या के निदान की मांग अरसे से करते आ रहे हैं।


जानकारी के अनुसार श्यामा प्रसाद मुखर्जी चौराहे के आसपास व नगर मे जाम की समस्या विकराल रुप धारण करती जा‌ रही है। 


कस्बे मे जगह जगह फैले अतिक्रमण के कारण वाहनों का ही नहीं बल्कि राहगीरों का भी चलना दूभर हो रहा है। 


अतिक्रमण का प्रमुख कारण यह है कि एक तो दुकानदार पटरियों तक अपना सामान लगाकर रखते हैं, दूसरी ओर दुकान के सामने सड़क की पटरियों पर किराया लेकर फुटपाथ के दुकानदारों की दुकान लगवा रहे हैं। 


ऐसे में ग्राहक को वाहन खड़ी करने की जगह नहीं मिलती और वह सड़क पर ही गाड़ी खड़ा कर‌ देते हैं जिससे जाम की समस्या उत्पन्न हो जाती है। 


कभी कभार तो तू तू मै मै की नौबत आ जाती है । आलम यह है कि वाहनों का निकलना तो दूर रहा लोग पैदल‌ भी बड़ी मुश्किल से निकल पाते‌ हैं। 


यह समस्या श्यामा प्रसाद मुखर्जी चौराहे से लेकर नगर के मुख्य मार्ग पर बस स्टेशन, हाटन रोड, राजकीय बालिका इंटर कालेज के सामने, ज्वाला महारानी मंदिर, गोंडा मोड़, व दुखहरण नाथ मंदिर से लेकर बरदही बाजार तक देखने को मिल जायेगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 

Below Post Ad

5/vgrid/खबरे