अखिलेश्वर तिवारी जनपद बलरामपुर में आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए पार्टी के प्रचार अभियान को गति प्रदान करने के लिए पूरे जनपद में महत्वप...
अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर में आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए पार्टी के प्रचार अभियान को गति प्रदान करने के लिए पूरे जनपद में महत्वपूर्ण स्थानों तथा भारतीय जनता पार्टी द्वारा जन सम्पर्क अभियान के तहत जन जन तक पहुचने का लक्ष्य लिया गया है ।
क्षेत्रीय महामंत्री, भाजपा जिला प्रभारी त्रयंबक तिवारी ने वीर विनय चौराहे पर तथा भाजपा जिलाध्यक्ष प्रदीप सिंह के नेतृत्व में तुलसीपुर में जन सम्पर्क कर एक बार फिर भाजपा सरकार बनाने के लिए अनुरोध किया गया।
जनसंपर्क के दौरान पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं द्वारा केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा लोक कल्याणकारी योजनाओं का पत्रक प्रस्तुत करके जन सामान्य को योजनाओं की जानकारी दी गई।
5 - 5 लोगों की टोली बनाकर पूरे जनपद में जन सम्पर्क किया जा रहा है ।
उक्त अवसर पर जिला मीडिया प्रभारी डीपी सिंह बैस, नगर अध्यक्ष कृष्ण गोपाल गुप्ता, विजय गुप्ता पाटेश्वरी प्रसाद गुप्ता सहित अन्य कई लोग अलग-अलग टोलियां में सम्मिलित हुए ।
COMMENTS