Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

प्रतापगढ़ : जिला निर्वाचन अधिकारी ने मतदान कार्मिकों के प्रशिक्षण स्थल व मतदान कार्मिकों को पोस्टल बैलेट से मतदान हेतु बनाये गये फैसिलिटेशन सेन्टर का किया निरीक्षण

वेद व्यास त्रिपाठी

प्रतापगढ़। विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 को सकुशल, निष्पक्ष, शान्तिपूर्ण, पारदर्शी ढंग से सम्पन्न कराने हेतु जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी डा0 नितिन बंसल ने आज से प्रारम्भ हो रहे मतदान कार्मिकों के प्रशिक्षण स्थल सेन्टर सेन्ट एन्थोनी इण्टर कालेज एवं राजकीय इण्टर कालेज का निरीक्षण किया। 


इस प्रशिक्षण में पीठासीन अधिकारी, मतदान अधिकारी प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय मतदान अधिकारियों ने प्रतिभाग किया, यह प्रशिक्षण दो पालियों में आयोजित किया गया। 


सभी कार्मिकों को सामान्य एवं ईवीएम का प्रशिक्षण प्रदान किया गया। जिलाधिकारी ने प्रशिक्षण स्थल का गहनता के साथ निरीक्षण किया। 


जिलाधिकारी ने प्रशिक्षण स्थल के कक्षों में चल रहे प्रशिक्षण को देखा और मतदान कार्मिकों से प्रशिक्षण के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त की और कहा कि प्रशिक्षण की विधिवत जानकारी प्राप्त करें और निर्वाचन को कुशलतापूर्वक सम्पन्न कराये। 


आज के प्रशिक्षण के कुल 2640 कार्मिकों ने प्रशिक्षण प्राप्त किया जिसमें 71 कार्मिक अनुपस्थित पाये गये जिनमें पीठासीन अधिकारी 18, मतदान अधिकारी प्रथम 14, मतदान अधिकारी द्वितीय 19 व मतदान अधिकारी तृतीय 20 अनुपस्थित रहे। 


जिलाधिकारी ने सभी अनुपस्थित मतदान कार्मिकों को निर्देशित किया है कि वह आगामी प्रशिक्षण दिवस में सम्मिलित होकर प्रशिक्षण अवश्य प्राप्त कर लें अन्यथा सम्बन्धित मतदान कार्मिक के विरूद्ध लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम के अन्तर्गत सुसंगत धाराओं में प्राथमिकी दर्ज करायी जायेगी।



जिलाधिकारी ने मतदान कार्मिकों के पोस्टल बैलेट से मतदान हेतु बनाये गये फैसिलिटेशन सेन्टर सेन्ट एन्थोनी इण्टर कालेज का निरीक्षण किया एवं अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। 


फैसिलिटेशन सेन्टर पर आज मतदान कार्मिकों द्वारा पोस्टल बैलेट के माध्यम से आज कुल 925 वोट पड़े जिनमें विधानसभा रामपुरखास 104, बाबागंज 98, कुण्डा 111, विश्वनाथगंज 151, प्रतापगढ़ 172, पट्टी 168, रानीगंज 121 मतदान सम्मिलित है। मतदान का समय पूर्वान्ह 10 बजे से अपरान्ह 5 बजे तक निर्धारित था। 


उन्होने इस दौरान फैसिलिटेशन सेन्टर पर निर्वाचन अधिकारी को निर्देश दिया कि मतदान कार्मिक प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद ही अपना मतदान करें। 


उन्होने इस दौरान वैक्सीनेशन, मास्क और सैनेटाइजर व्यवस्था की जानकारी ली। प्रभारी अधिकारी कार्मिक मुख्य विकास अधिकारी ईशा प्रिया लगातार प्रशिक्षण और फैसिलिटेशन सेन्टर का निरीक्षण करते हुये सुचारू रूप से प्रशिक्षण एवं मतदान प्रक्रिया सुनिश्चित कराया। 



प्रशिक्षण स्थल पर सभी मतदान कार्मिकों को पावर प्वाइन्ट प्रेजेन्टेशन के माध्यम से विस्तार पूर्वक प्रशिक्षण दिया गया, विशेष रूप से दिखावटी मतदान की प्रक्रिया एवं पीठासीन अधिकारियों के कार्य एवं उनके दायित्य तथा मतदान अधिकारी प्रथम, द्वितीय व तृतीय के कार्य के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गयी। 


प्रशिक्षण में भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित 11 पहचान पत्र जो मतदान करने के लिये आवश्यक है, इन्ही से मतदाता की वास्तविक पहचान होगी के सम्बन्ध में जानकारी दी गयी एवं महत्वपूर्ण प्रपत्र के बारे में बताया गया। 


सभी मतदान कार्मिकों की शंकाओं का समाधान किया गया और उनके प्रश्नों का समुचित उत्तर भी दिया गया। 


प्रशिक्षण स्थल का विधानसभा प्रतापगढ़ के सामान्य प्रेक्षक रमन एस0ए0 व रामपुरखास के सामान्य प्रेक्षक के0 राजेश द्वारा भी निरीक्षण किया गया। इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी ईशा प्रिया, जिला सूचना अधिकारी विजय कुमार, जिला विद्यालय निरीक्षक सर्वदानन्द, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सुधीर कुमार सिंह, प्राचार्य अफीम कोठी शिव प्रकाश सहित डा0 मोहम्मद अनीस, धर्मेन्द्र कुमार ओझा, विन्ध्याचल सिंह, अनिल कुमार, अशोक शुक्ला आदि उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 

Below Post Ad

5/vgrid/खबरे